जयपुर. राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में बुधवार देर रात रिद्धि -सिद्धि पर एक रेस्टोरेंट में हुए विवाद के बाद चाकूबाजी के दौरान घायल हुए वकीलों की तरफ से शिप्रापथ थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस फुटेज के आधार पर हमलावरों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. वहीं हमले में घायल हुए वकीलों का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी चल रहा है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि हमले में 3 वकील घायल हुए हैं. जिसमें से एक वकील को गंभीर अवस्था में बुधवार देर रात एसएमएस अस्पताल में ऑपरेशन के लिए ले जाया गया. जिसके बाद पीड़ित वकील की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पढ़ेंः उदयपुरः बदहाल सड़कों के खिलाफ लोगों का गुस्सा...दी चेतावनी
वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे प्रकरण के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को प्रकरण में गिरफ्तार किया जाएगा.