जयपुर. राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से अपेक्स बैंक और जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में 715 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 16 से 19 दिसम्बर तक 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. जिसके तहत सहकारिता रजिस्ट्रार नीरज के पवन ने बताया कि अपेक्स बैंक में 6 वरिष्ठ प्रबंधक, 12 प्रबंधक और 29 बैंकिंग सहायक के पदों पर और जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में 102 प्रबंधक, 10 कम्प्यूटर प्रोग्रामर, 553 बैंकिंग सहायक तथा 3 स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया सम्पन्न की जा रही है.
वहीं इन पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा 16 दिसम्बर से 19 दिसम्बर, 2019 तक तीन पारियों में आयोजित होगी. प्रथम पारी का समय सुबह 8 से 10 बजे, द्वितीय पारी दोपहर 12 से 2 बजे और तीसरी पारी सायं 4 से 6 बजे तक सम्पन्न होगी.अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, श्रीगंगानगर, उदयपुर, दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरूग्राम और नोएडा सहित 15 केन्द्रों पर कुल 1 लाख 21 हजार 136 अभ्यर्थी अपेक्स बैंक और केन्द्रीय सहकारी बैंकों में होने वाली भर्ती परीक्षा में भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें : सांभर झील में पक्षियों की मौत के बाद अब केवलादेव में हुआ अलर्ट जारी
नीरज के पवन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र के दौरान अपेक्स बैंक और जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में रिक्त चल रहे पदों पर शीघ्र भर्ती की घोषणा को मूर्तरूप प्रदान करने के लिये सहकारिता विभाग ने यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है, ताकि पारदर्शी ढंग से पात्र और उत्कृष्ट आवेदकों का चयन हो सके.
प्रबंधक के पद पर 27 हजार 213, वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर 1हजार 381, स्टेनो के पद पर 450, कम्प्यूटर प्रोग्रामर के पद पर 1006 और बैकिंग सहायक के पद पर 91हजार 086 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि मैनेजर के पद पर 16 दिसम्बर को, स्टेनों, कम्प्यूटर प्रोग्रामर और सीनियर मैनेजर के पद पर 17, 18 और 19 दिसम्बर को बैंकिग सहायक के पदों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. भर्ती के लिए परीक्षा की प्रक्रिया पूरी होने पर युवाओं को रोजगार की उपलब्धता के साथ-साथ सहकारी बैंकों की कुशलता में वृद्धि होगी और किसानों एवं आमजन को बेहतर ढंग से बैंकिंग सेवायें मुहैया कराई जा सकेंगी.