ETV Bharat / city

जयपुरः गोवर्धन पर्व पर 100 साल पुरानी सोने-चांदी की पोशाक पहन ठाकुर जी ने दिए दर्शन

गोवर्धन पर्व पर जयपुर के गोविंददेव जी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया. जिसमें ठाकुर जी को 56 व्यंजनों का भोग लगाकर गौ माता की विशेष आरती उतारी गई. वहीं ठाकुर जी को करीब एक दशक पुरानी विशेष रूप से सोने-चांदी की पोशाक धारण करवाई गई, जो भक्तों में आकर्षण का केंद्र बनी रही.

Govinddev ji temple Annakoot festival,गोविंददेव जी मंदिर अन्नकूट महोत्सव
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 11:09 PM IST

जयपुर. दीपोत्सव के उल्लास के बीच शहर के गोविन्द देव जी मंदिर में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव मनाया गया. जिसमें ठाकुर जी के अभिषेक के बाद नवीन पोशाक धारण करवा कर अन्नकूट का भोग लगाया गया. तो वहीं 56 भोग की झांकी के दर्शन कर श्रदालु ठाकुरजी से अन्न-धन की सम्पन्नता का आशीर्वाद मांगते हुए नजर आए. साथ ही श्रद्धालुओं ने दोना प्रसादी और पंगत प्रसादी का भी लाभ उठाया. तो वही मंदिर महंत द्वारा गौ माता की भव्य पूजा आरती की गई.

जयपुर के गोविंददेव जी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन

छोटी काशी जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी के दरबार में ठाकुर जी का भव्य रूप देखने को मिला,क्योंकि ठाकुर जी ने करीब 100 साल पुरानी स्वर्ण जड़ित पोशाक को धारण कर श्रदालु को दर्शन दिए. सोने-चांदी से बनी यह पोशाक पूर्व महाराजा माधोसिंह ने अर्पित की थी. जो ठाकुर जी को साल में केवल इसी अवसर पर धारण करवाई जाती है. वहीं ठाकुरजी के दरबार में छप्पन भोग की झांकी भी सजी. जिसमें अलग- अलग तरह के व्यंजनों से गोविन्ददेव जी के भोग लगाया गया. जिसमें खीर, हलवा, लड्डू सहित तरह तरह की मिष्ठान शामिल थे.

पढ़ेंः कांग्रेस अब जुटी निकाय चुनाव तैयारियों में, 28 व 29 को जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश में जाएंगे पर्यवेक्षक

इस मौके बाद श्रद्धालुओं को लंगर में दोना प्रसादी भी वितरित की गई. साथ ही मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी द्वारा गोवर्धन पर्व पर मंदिर के पश्चिमी द्वार पर गौ माता की विशेष रूप से पूजा की गई. साथी ही गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर उसकी विधिवत रूप से आरती उतारी गई. इस मौके पर मंदिर परिसर में महिलाओं और युवतियों ने दीपदान कर फेरी लगाई और आशीर्वाद लेकर सुख समृद्धि की कामना भी की.

जयपुर. दीपोत्सव के उल्लास के बीच शहर के गोविन्द देव जी मंदिर में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव मनाया गया. जिसमें ठाकुर जी के अभिषेक के बाद नवीन पोशाक धारण करवा कर अन्नकूट का भोग लगाया गया. तो वहीं 56 भोग की झांकी के दर्शन कर श्रदालु ठाकुरजी से अन्न-धन की सम्पन्नता का आशीर्वाद मांगते हुए नजर आए. साथ ही श्रद्धालुओं ने दोना प्रसादी और पंगत प्रसादी का भी लाभ उठाया. तो वही मंदिर महंत द्वारा गौ माता की भव्य पूजा आरती की गई.

जयपुर के गोविंददेव जी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन

छोटी काशी जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी के दरबार में ठाकुर जी का भव्य रूप देखने को मिला,क्योंकि ठाकुर जी ने करीब 100 साल पुरानी स्वर्ण जड़ित पोशाक को धारण कर श्रदालु को दर्शन दिए. सोने-चांदी से बनी यह पोशाक पूर्व महाराजा माधोसिंह ने अर्पित की थी. जो ठाकुर जी को साल में केवल इसी अवसर पर धारण करवाई जाती है. वहीं ठाकुरजी के दरबार में छप्पन भोग की झांकी भी सजी. जिसमें अलग- अलग तरह के व्यंजनों से गोविन्ददेव जी के भोग लगाया गया. जिसमें खीर, हलवा, लड्डू सहित तरह तरह की मिष्ठान शामिल थे.

पढ़ेंः कांग्रेस अब जुटी निकाय चुनाव तैयारियों में, 28 व 29 को जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश में जाएंगे पर्यवेक्षक

इस मौके बाद श्रद्धालुओं को लंगर में दोना प्रसादी भी वितरित की गई. साथ ही मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी द्वारा गोवर्धन पर्व पर मंदिर के पश्चिमी द्वार पर गौ माता की विशेष रूप से पूजा की गई. साथी ही गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर उसकी विधिवत रूप से आरती उतारी गई. इस मौके पर मंदिर परिसर में महिलाओं और युवतियों ने दीपदान कर फेरी लगाई और आशीर्वाद लेकर सुख समृद्धि की कामना भी की.

Intro:गोवर्धन पर्व पर जयपुर के गोविंददेव जी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव बनाया गया. जिसमें ठाकुर जी को 56 व्यंजनों का भोग लगाकर गौ माता की विशेष आरती उतारी गई. तो वही आज के दिन ठाकुर जी को करीब एक दशक पुरानी विशेष रूप से सोने-चांदी की पोशाक धारण करवाई गई. जो कि भक्तो म आकर्षण का केंद्र रही.


Body:जयपुर : दीपोत्सव के उल्लास के बीच जयपुर के गोविन्ददेव जी मंदिर में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव मनाया गया. जिसमें ठाकुर जी के अभिषेक के बाद नवीन पोशाक धारण करवा कर अन्नकूट का भोग लगाया गया. तो वहीं 56 भोग की झांकी के दर्शन कर श्रदालु ठाकुरजी से अन्न-धन की सम्पन्नता का आशीर्वाद मांगते हुए नजर आए. साथ ही श्रद्धालुओं ने दोना प्रसादी और पंगत प्रसादी का भी लाभ उठाया. तो वही मंदिर महंत द्वारा गौ माता की भव्य पूजा आरती की गई.

छोटी काशी जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी के दरबार में ठाकुर जी का आज भव्य रूप देखने को मिला. क्योंकि ठाकुर जी ने आज स्वर्ण जड़ित पोशाक को धारण कर श्रदालु को दर्शन दिए. ठाकुरजी को पहनाई गई पोशाक करीब 100 साल पुरानी सुनहरी स्वर्ण जड़ित है. सोने-चांदी से बनी यह पोशाक पूर्व महाराजा माधोसिंह ने अर्पित की थी. जो ठाकुर जी को साल में केवल इसी अवसर पर धारण करवाई जाती है. जयपुर के पूर्व महाराजा माधोसिंह ने सोने-चांदी और जरी का काम कराकर गोविंददेव जी मंदिर, चांदनी चौक आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर और ब्रजनिधि मंदिर में पोशाके चढ़ाई थी. ऐसे में ठाकुर जी का ये मनमोहक रूप अपनी आंखों में कैद करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उमड़े.

वही ठाकुरजी के दरबार मे छप्पन भोग की झांकी भी सजी. जिसमें अलग अलग तरह के व्यंजनों से गोविन्ददेव जी के भोग लगाया गया. जिसमें खीर, हलवा, लड्डू सहित तरह तरह की मिष्ठान शामिल थे. इस मौके बाद श्रद्धालुओं को लंगर में दोना प्रसादी भी वितरित की गई. साथ ही मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी द्वारा गोवर्धन पर्व पर मंदिर के पश्चिमी द्वार पर गौ माता की विशेष रूप से पूजा की गई. साथी ही गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर उसकी विधिवत रूप से आरती उतारी गई. इस मौके पर मंदिर परिसर में महिलाओं और युवतियों ने दीपदान कर फेरी लगाई और आशीर्वाद लेकर सुख समृद्धि की कामना भी की.

बाइट- श्रदालु


Conclusion:..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.