जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में भूचाल आया हुआ है. इसी बीच एक और कांग्रेस के बड़े नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'कांग्रेस आ रही है' नाम से ट्रेंड करवा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सचिन पायलट समर्थकों ने भी अपनी ताकत दिखाते हुए एक नया ट्रेंड शुरू किया है और वह है 'पायलट आ रहा है'.
पायलट समर्थकों को ट्रेंड में आम लोगों का इतना जबरदस्त रिस्पांस मिला है कि यह ट्रेंड पूरे देश में नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है. हालांकि, इसमें पायलट समर्थक अलग-अलग बातें लिख रहे हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण बात पायलट समर्थक यह लिख रहे हैं कि पायलट मुख्यमंत्री के ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पद के भी योग्य उम्मीदवार हैं.
पढ़ें : बैनर पॉलिटिक्स : पायलट समर्थकों का गहलोत गुट को जवाब, पोस्टर्स पर लिखवाए ये स्लोगन
कुछ समर्थकों ने सचिन पायलट को इस ट्रेंड के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग की है तो कुछ लोगों ने उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की बात की है. फिलहाल, यह ट्रेंड ट्विटर पर नंबर एक पर चल रहा है, जिसमें अब तक करीब 50,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया है.
पढ़ें : धार्मिक स्थल और मल्टीप्लेक्स खोलने की तैयारी में सरकार, अनलॉक-3 की गाइडलाइन के लिए कैबिनेट बैठक जल्द
मंगलवार शाम या बुधवार सुबह सचिन पायलट आ सकते हैं जयपुर...
एक ओर पूरे देश में 'पायलट आ रहा है' का ट्रेंड चल रहा है तो वहीं निर्दलीय विधायकों की बुधवार को शाम को होने वाली बैठक से पहले सचिन पायलट भी जयपुर पहुंच जाएंगे. कहा जा रहा है कि वह 13 निर्दलीय विधायकों की जो बैठक होनी है, उस पर जयपुर से ही नजर रखेंगे और उन विधायकों के बयानों के हिसाब से पायलट आगे की रणनीति तय करेंगे.
अब कांग्रेस में बैनर पॉलिटिक्स...
भाजपा के बाद अब राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में भी सियासी बैनर चर्चा का विषय बन गए हैं. जहां भाजपा कार्यालय के बैनर से वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को आउट कर दिया गया था, वहीं टीम सचिन पायलट (Sachin Pilot) की ओर से लगाए जा रहे बैनर से गहलोत गुट को जवाब देने की कोशिश की जा रही है. बैनर पर खास तरह के स्लोगन भी लिखवाए गए हैं.
दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में बीते कुछ दिनों से सचिन पायलट और अशोक गहलोत कैंप (Gehlot Vs Pilot) के बीच चल रही नेताओं की बयानबाजी पर भले ही कुछ विराम लगा हो, लेकिन यह तूफान से पहले की शांति दिखाई दे रही है. क्योंकि एक तरफ गहलोत गुट के 13 निर्दलीय और 6 बसपा से कांग्रेस में आए विधायक बुधवार शाम 5 बजे जयपुर के एक निजी होटल में बैठक कर पायलट कैंप के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट कैंप की ओर से भी आगे की रणनीति तैयार की जा रही है. सचिन पायलट दिल्ली पहुंच चुके हैं और संभवतः बुधवार को सचिन पायलट भी जयपुर लौट आएं, लेकिन इसी बीच राजधानी जयपुर में सचिन पायलट कैंप की ओर से कुछ बैनर लगाने की तैयारी की जा रही है.
राजस्थान ने देखा है हम सब ने देखा है...
इन बैनर-पोस्टरों पर सचिन पायलट के अध्यक्ष रहते हुए तत्कालीन भाजपा सरकार के खिलाफ किए गए संघर्ष और आंदोलनों की तस्वीरें दिखाई गईं हैं. इन पोस्टरों पर राजस्थान कांग्रेस के किसी नेता की तस्वीर नहीं लगा कर सचिन पायलट के साथ प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीर लगाई गई है.
इन पर लिखा गया है 'राजस्थान ने देखा है हम सब ने देखा है' और नीचे लिखा गया है- टीम सचिन पायलट. अभी यह बैनर पायलट कैम्प के विधायक वेद सोलंकी के निवास के बाहर रखे हैं, जो जल्द ही शहर के अन्य इलाकों में लगा दिए जाएंगे.