जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर बना हुआ है और संक्रमित मरीजों की संख्या मेंं लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर जब 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ, तो एयरपोर्ट पर मेडिकल स्क्रीनिंग और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई तरह की व्यवस्था की गई.
लेकिन अब जयपुर एयरपोर्ट पर ये इंतजाम बदहाल होते जा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अब यात्रियों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है. एयरपोर्ट पर मेडिकल स्क्रीनिंग के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है. एयरपोर्ट पर जहां डिपार्चर गेट पर मेडिकल टीम के द्वारा यात्रियों के पहुंचने पर उनकी स्क्रीनिंग की जाती थी, वहां सहायक कर्मचारी स्क्रीनिंग कर रहे हैं.
बीते दिन भी 2 सफाई कर्मचारियों के द्वारा यह कार्य किया जा रहा था. ऐसे में अब सफाई कर्मचारी भी इस खानापूर्ति को पूरी कर रहे हैं. वहीं चिकित्सा कर्मी नहीं होने से सही तरीके से जयपुर एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग नहीं हो पा रही है.
ऐसे में यदि कोई कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति यात्रा करे, तो उसको पहचानना मुश्किल हो जाएगा. लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन की इस तरह की बड़ी लापरवाही अब सामने आ रही है. हालांकि अभी अराइवल गेट पर चिकित्सकों की टीम मेडिकल विभाग की ओर से तैनात की गई है. ऐसे में आने वाले यात्रियों की चिकित्सकों के द्वारा जांच की जा रही है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की सही तरीके से थर्मल स्क्रीनिंग नहीं की जा रही है. कभी सफाई कर्मचारी तो कभी सीआईएसएफ के जवानों द्वारा यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है.