ETV Bharat / city

जयपुरः 13 साल बाद फिर से शुरू हुआ सिलसिला, अच्छी रोशनी और सजावट के पुरस्कारों के प्रमाण पत्र जिला कलेक्टर ने बांटे

जयपुर में दीपावली के अवसर 13 साल बाद शहर में विभिन्न 9 श्रेणियों में अच्छी रोशनी और सजावट के पुरस्कार जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को फ़िर से बांटे गए. जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव ने बताया कि शांति समिति के 13 सदस्य चयन समिति ने विजेताओं का चयन किया है.

District Collector distributed certificates of awards for good lighting and decoration, jaipur news, जयपुर न्यूज
अच्छी रोशनी और सजावट के पुरस्कारों के प्रमाण पत्र जिला कलेक्टर ने बांटे
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 11:12 PM IST

जयपुर. मुख्य बाजारों में एमआई रोड, परकोटे के बाजारों में जोहरी बाजार, छोटे बाजार की श्रेणी में बापू बाजार, व्यवसायिक संस्थानों में मोतीसंस टोंक रोड, धार्मिक स्थलों में अक्षरधाम मंदिर, होटल में एलएमबी होटल, मॉल्स की श्रेणी में गणपति प्लाजा, सरकारी भवनों में नगर निगम और निजी भवन में केसरगढ़ को रोशनी और सजावट का प्रथम पुरस्कार दिया गया.

अच्छी रोशनी और सजावट के पुरस्कारों के प्रमाण पत्र जिला कलेक्टर ने बांटे

जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्य बाजारों की श्रेणी में सर्वानंद मार्केट को द्वितीय, मध्यम मार्ग बड़ा बाजार और गुर्जर की थड़ी सोडाला को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार और राजा पार्क, खातीपुरा को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार मिला है. वहीं परकोटे के बाजारों में द्वितीय स्थान किशनपोल बाजार को, तृतीय स्थान त्रिपोलिया बाजार को, सांत्वना पुरस्कार चौड़ा रास्ता बाजार को प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि छोटे बाजारों में नेहरू बाजार को द्वितीय, हवामहल को तृतीय और सांत्वना पुरस्कार गणगौरी बाजार और खजाने वालों के रास्ते को संयुक्त रूप से दिया गया है.

पढ़ेंः जयपुर: वीटी रोड चौराहे का नाम मां गायत्री चौराहा करने पर विरोध, आदेश हुए निरस्त

व्यवसायिक संस्थानों में जोहरी बाजार स्थित आरी तारी को द्वितीय, रूप लक्ष्मी को तृतीय, मध्य मार्ग स्थित जेकेजे और जोहरी बाजार स्थित राजवेश को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार दिया गया है. धार्मिक स्थलों में बिरला मंदिर को द्वितीय, खोले के हनुमान जी को तृतीय, गुरुद्वारा राजा पार्क और पानी पेच स्थित चमत्कारेश्वर मंदिर को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार दिया गया है.

पढ़ेंः जयपुर सर्राफा बाजार में दूसरे दिन भी गिरे सोने-चांदी के दाम

वहीं होटल्स की श्रेणी का द्वितीय पुरस्कार चांदपोल बाजार स्थित मुहम्मदी पैलेस को मिला है. मॉल्स की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार पिंक स्क्वायर मॉल, और तृतीय स्थान गौरव टावर को मिला है. यादव ने बताया कि सरकारी भवनों में द्वितीय स्थान जेडीए, तृतीय पुरस्कार आरसीडीएफ व सरस डेयरी को दिया गया है. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शंकरलाल सैनी भी मौजूद थे.

जयपुर. मुख्य बाजारों में एमआई रोड, परकोटे के बाजारों में जोहरी बाजार, छोटे बाजार की श्रेणी में बापू बाजार, व्यवसायिक संस्थानों में मोतीसंस टोंक रोड, धार्मिक स्थलों में अक्षरधाम मंदिर, होटल में एलएमबी होटल, मॉल्स की श्रेणी में गणपति प्लाजा, सरकारी भवनों में नगर निगम और निजी भवन में केसरगढ़ को रोशनी और सजावट का प्रथम पुरस्कार दिया गया.

अच्छी रोशनी और सजावट के पुरस्कारों के प्रमाण पत्र जिला कलेक्टर ने बांटे

जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्य बाजारों की श्रेणी में सर्वानंद मार्केट को द्वितीय, मध्यम मार्ग बड़ा बाजार और गुर्जर की थड़ी सोडाला को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार और राजा पार्क, खातीपुरा को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार मिला है. वहीं परकोटे के बाजारों में द्वितीय स्थान किशनपोल बाजार को, तृतीय स्थान त्रिपोलिया बाजार को, सांत्वना पुरस्कार चौड़ा रास्ता बाजार को प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि छोटे बाजारों में नेहरू बाजार को द्वितीय, हवामहल को तृतीय और सांत्वना पुरस्कार गणगौरी बाजार और खजाने वालों के रास्ते को संयुक्त रूप से दिया गया है.

पढ़ेंः जयपुर: वीटी रोड चौराहे का नाम मां गायत्री चौराहा करने पर विरोध, आदेश हुए निरस्त

व्यवसायिक संस्थानों में जोहरी बाजार स्थित आरी तारी को द्वितीय, रूप लक्ष्मी को तृतीय, मध्य मार्ग स्थित जेकेजे और जोहरी बाजार स्थित राजवेश को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार दिया गया है. धार्मिक स्थलों में बिरला मंदिर को द्वितीय, खोले के हनुमान जी को तृतीय, गुरुद्वारा राजा पार्क और पानी पेच स्थित चमत्कारेश्वर मंदिर को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार दिया गया है.

पढ़ेंः जयपुर सर्राफा बाजार में दूसरे दिन भी गिरे सोने-चांदी के दाम

वहीं होटल्स की श्रेणी का द्वितीय पुरस्कार चांदपोल बाजार स्थित मुहम्मदी पैलेस को मिला है. मॉल्स की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार पिंक स्क्वायर मॉल, और तृतीय स्थान गौरव टावर को मिला है. यादव ने बताया कि सरकारी भवनों में द्वितीय स्थान जेडीए, तृतीय पुरस्कार आरसीडीएफ व सरस डेयरी को दिया गया है. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शंकरलाल सैनी भी मौजूद थे.

Intro:जयपुर। दीपावली के अवसर 13 साल बाद शहर में विभिन्न 9 श्रेणियों में अच्छी रोशनी और सजावट के पुरस्कार जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को फ़िर से बांटे गए। जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव ने बताया कि शांति समिति के 13 सदस्य चयन समिति ने विजेताओं का चयन किया है।


Body:मुख्य बाजारों में एमआई रोड, परकोटे के बाजारों में जोहरी बाजार, छोटे बाजार की श्रेणी में बापू बाजार, व्यवसायिक संस्थानों में मोतीसंस टोंक रोड, धार्मिक स्थलों में अक्षरधाम मंदिर, होटल में एलएमबी होटल, मॉल्स की श्रेणी में गणपति प्लाजा, सरकारी भवनों में नगर निगम एवं निजी भवन में केसरगढ़ को रोशनी और सजावट का प्रथम पुरस्कार दिया गया।
का पुरस्कार दिया गया संस्थानों के प्रतिनिधियों को दिए गए।
बुधवार जिला कॉलेक्टरते सभागार में इन पुरस्कारों के प्रमाणपत्र संस्थानों के प्रतिनिधियों को वितरित किया गए।
यादव ने बताया कि मुख्य बाजारों की श्रेणी में सर्वानंद मार्केट को द्वितीय, मध्यम मार्ग बड़ा बाजार एवं गुर्जर की थड़ी सोडाला को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार एवं राजा पार्क व खातीपुरा को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार मिला है। परकोटे के बाजारों में द्वितीय स्थान किशनपोल बाजार को, तृतीय स्थान त्रिपोलिया बाजार को, सांत्वना पुरस्कार चौड़ा रास्ता बाजार को प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि छोटे बाजारों में नेहरू बाजार को द्वितीय, हवामहल को तृतीय और सांत्वना पुरस्कार गणगौरी बाजार एवं खजाने वालों के रास्ते को संयुक्त रूप से दिया गया है। व्यवसायिक संस्थानों में जोहरी बाजार स्थित आरी तारी को द्वितीय, रूप लक्ष्मी को तृतीय, मध्य मार्ग स्थित जेकेजे एवं जोहरी बाजार स्थित राजवेश को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार दिया गया है। धार्मिक स्थलों में बिरला मंदिर को द्वितीय, खोले के हनुमान जी को तृतीय, गुरुद्वारा राजा पार्क और पानी पेच स्थित चमत्कारेश्वर मंदिर को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार दिया गया है। होटल्स की श्रेणी का द्वितीय पुरस्कार चांदपोल बाजार स्थित मुहम्मदी पैलेस को मिला है। मॉल्स की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार पिंक स्क्वायर मॉल, एवं तृतीय स्थान गौरव टावर को मिला है। यादव ने बताया कि सरकारी भवनों में द्वितीय स्थान जेडीए, तृतीय पुरस्कार आरसीडीएफ व सरस डेयरी को दिया गया है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शंकरलाल सैनी भी मौजूद थे।


बाईट जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.