जयपुर. शहर में बढ़ते जाम का सबसे बड़ा कारण इमारतों में पर्याप्त पार्किंग नहीं होने को माना जा रहा है. राजधानी में इस तरह की इमारतों को चिन्हित भी किया गया है. इनमें से करीब 19 इमारतों पर जेडीए जल्द कार्रवाई करने जा रहा है. जेडीए इमारतों के मालिकों को पहले नोटिस दिए जाएंगे, फिर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में बीती दो ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में विस्तार से चर्चा भी हुई. साथ ही जेडीए, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की ओर से कराए गए सर्वे में भी सामने आया कि अधिकतर कांपलेक्स में पार्किंग की जगह का उपयोग दुकानों के लिए किया जा रहा है.
वहीं अब शादियों के सीजन को देखते हुए इमारतों पर कार्रवाई के प्लान को लागू करने की बात कही जा रही है. इस संबंध में जेडीसी टी रविकांत ने बताया कि पहले भी जेडीए और नगर निगम को इस तरह की बिल्डिंग पर कार्रवाई के लिए डायरेक्शन दिया हुआ है. अब चिन्हित बिल्डिंग में पार्किंग व्यवस्था को लेकर क्या करना था और उन्होंने क्या किया है. उसका निरीक्षण किया जाएगा. फिलहाल कार्रवाई को लेकर 19 बिल्डिंग की लिस्ट तैयार की गई है.
पढेंः जयपुर और अजमेर से हैदराबाद जाने वाली ट्रेनों में बढ़ाए कोच
शहर के मालवीय नगर, वैशाली नगर, लालकोठी, सी स्कीम, झोटवाड़ा और परपोटा क्षेत्र में ऐसे कई कमर्शियल कंपलेक्स हैं. जहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के चलते मुख्य सड़कों पर भी वाहन खड़े रहते हैं. इस वजह से यातायात प्रभावित होता है और जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में अब एक बार फिर जेडीए इस तरह की इमारतों पर फोकस करने जा रहा है.