ETV Bharat / city

जयपुर में पटरियों पर मिला था बेटे का शव, पिता ने बहू पर लगाया आरोप - पिता ने बहू के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई

जयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में 27 जुलाई को हुई हत्या मामले में मृतक के पिता ने बहू के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पिता के मुताबिक बहू ने साजिशन बेटे की जान ले ली. रेलवे की पटरियों पर एक युवक का शव मिला था.

Jaipur accidental Death Case
पति की हत्या , पत्नी पर शक
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 4:52 PM IST

जयपुर. बीती 27 जुलाई को प्रतियोगी छात्र का शव रेल की पटरियों पर मिला था (Jaipur accidental Death Case). आशंका जताई गई थी कि हत्या करने के बाद शव को रेलवे पटरियों पर फेंक दिया गया. पटरी पर ट्रेन के नीचे कुचलने से शव के चीथड़े उड़ गए थे. इसी मामले में शुक्रवार को पिता की रिपोर्ट पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, जयपुर में रहकर युवक अपनी बीवी के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था. उसी युवक का शव रेलवे की पटरियों पर मिला था. पिता मौत से सदमे में थे. संदेह के आधार पर उन्होंने पत्नी और एक अन्य युवक से पूछताछ की तो पिता को शक पुख्ता हो गया. बुजुर्ग के मुताबिक उन्होंने कुछ ऐसे सबूत जुटाए जो हत्या की ओर इशारा कर रहे थे. अपने सबूतों के साथ वो पुलिस स्टेशन पहुंचे जिसके बाद पिता ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कराया है. मृतक के पिता ने अपनी बहू और उसके एक साथी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.

प्रताप नगर थानाधिकारी भजनलाल के मुताबिक 27 जुलाई को प्रताप नगर थाना क्षेत्र में रेलवे की पटरियों पर एक युवक का शव मिला था. मृतक की पहचान बोदूराम नाम के युवक के रूप में हुई थी. टोंक निवासी मृतक के पिता हरजीराम ने आरोप लगाया कि बहू और उसके साथी ने मिलकर हत्या की थी. हत्या को सुसाइड का रूप देने की कोशिश की गई थी. पिता ने पुलिस को बताया कि इसी साल मार्च के महीने में बेटे की शादी हुई थी. बोदूराम जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र में किराया का कमरा लेकर रह रहा था.

पढ़ें-Sriganganagar Woman Kills Husband: पत्नी ने की पति की हत्या, बेटे ने खोला राज

मृतक के पिता हरजीराम के मुताबिक बेटा और बहू दोनो ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए थे. पिछले महीने की 27 तारीख को लालसोट दौसा निवासी बहू अपने घर जाने के लिए बस में बैठी थी. बेटा ही उसे छोड़कर आया था लेकिन कथित तौर पर वो वहां नहीं गई. उसी रात बेटे की मौत की खबर आई.

हरजीराम ने पुलिस को बताया कि बहू का उसके ही एक पुराने परिचित से संबंध थे. दोनों के बारे में पांच दिन पहले ही बेटे को पता चला था. इसी कारण बेटे की हत्या कर दी गई और इसे हत्याकांड को हादसा बताने की कोशिश की गई. पुलिस ने आरोपी महिला और धर्मसिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल प्रतापनगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. बीती 27 जुलाई को प्रतियोगी छात्र का शव रेल की पटरियों पर मिला था (Jaipur accidental Death Case). आशंका जताई गई थी कि हत्या करने के बाद शव को रेलवे पटरियों पर फेंक दिया गया. पटरी पर ट्रेन के नीचे कुचलने से शव के चीथड़े उड़ गए थे. इसी मामले में शुक्रवार को पिता की रिपोर्ट पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, जयपुर में रहकर युवक अपनी बीवी के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था. उसी युवक का शव रेलवे की पटरियों पर मिला था. पिता मौत से सदमे में थे. संदेह के आधार पर उन्होंने पत्नी और एक अन्य युवक से पूछताछ की तो पिता को शक पुख्ता हो गया. बुजुर्ग के मुताबिक उन्होंने कुछ ऐसे सबूत जुटाए जो हत्या की ओर इशारा कर रहे थे. अपने सबूतों के साथ वो पुलिस स्टेशन पहुंचे जिसके बाद पिता ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कराया है. मृतक के पिता ने अपनी बहू और उसके एक साथी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.

प्रताप नगर थानाधिकारी भजनलाल के मुताबिक 27 जुलाई को प्रताप नगर थाना क्षेत्र में रेलवे की पटरियों पर एक युवक का शव मिला था. मृतक की पहचान बोदूराम नाम के युवक के रूप में हुई थी. टोंक निवासी मृतक के पिता हरजीराम ने आरोप लगाया कि बहू और उसके साथी ने मिलकर हत्या की थी. हत्या को सुसाइड का रूप देने की कोशिश की गई थी. पिता ने पुलिस को बताया कि इसी साल मार्च के महीने में बेटे की शादी हुई थी. बोदूराम जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र में किराया का कमरा लेकर रह रहा था.

पढ़ें-Sriganganagar Woman Kills Husband: पत्नी ने की पति की हत्या, बेटे ने खोला राज

मृतक के पिता हरजीराम के मुताबिक बेटा और बहू दोनो ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए थे. पिछले महीने की 27 तारीख को लालसोट दौसा निवासी बहू अपने घर जाने के लिए बस में बैठी थी. बेटा ही उसे छोड़कर आया था लेकिन कथित तौर पर वो वहां नहीं गई. उसी रात बेटे की मौत की खबर आई.

हरजीराम ने पुलिस को बताया कि बहू का उसके ही एक पुराने परिचित से संबंध थे. दोनों के बारे में पांच दिन पहले ही बेटे को पता चला था. इसी कारण बेटे की हत्या कर दी गई और इसे हत्याकांड को हादसा बताने की कोशिश की गई. पुलिस ने आरोपी महिला और धर्मसिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल प्रतापनगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Aug 13, 2022, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.