ETV Bharat / city

जयपुर एसीबी की कार्रवाई, आरपीएफ का सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर एसीबी ने आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़ित के खिलाफ दर्ज मुकदमें में चालान पेश करने के एवज में 12 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था. बाद में 3 हजार में सौदा तय हुआ. आरोपी गजराज मीणा रेलवे सुरक्षा बल फुलेरा थाने में तैनात है.

jaipur acb,  jaipur acb arrest rpf sub inspector
जयपुर एसीबी की कार्रवाई, आरपीएफ का सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 2:05 AM IST

जयपुर. जयपुर एसीबी की चतुर्थ टीम ने फुलेरा रेलवे स्टेशन पर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर को 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सब इंस्पेक्टर गजराज मीणा ने 12000 रुपये रिश्वत राशि की मांग की थी. जिसमें 3000 रुपये रिश्वत राशि लेते उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी गजराज मीणा रेलवे सुरक्षा बल फुलेरा थाने में तैनात है.

पढ़ें: जोधपुर: फलोदी में पार्षद के भाई के साथ मारपीट के बाद पुलिस पर पथराव

एसीबी के मुताबिक आरोपी गजराज मीणा फुलेरा स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल थाने में डिविजनल सिक्योरिटी ऑफिसर है. आरोपी ने पीड़ित अमन अग्रवाल के खिलाफ दर्ज मुकदमे में चालान पेश करने के एवज में 12000 हजार रिश्वत राशि की मांग कर रहा था. जिसके बाद सौदा 3000 में तय किया गया. अमन अग्रवाल के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया था. आरोपी सब इंस्पेक्टर द्वारा रिश्वत राशि मांगने के बाद पीड़ित ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई.

एसीबी की ओर से सत्यापन करवाने के बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी टीम ने परिवादी से 3000 रिश्वत राशि लेते हुए गजराज मीणा को दबोच लिया. गजराज मीणा ने रिश्वत राशि लेकर अपनी पेंट की जेब में रख ली. एसीबी ने आरोपी से रिश्वत राशि बरामद कर ली है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

नगर निगम के कर्मचारी के साथ मारपीट

आमेर इलाके में हेरिटेज नगर निगम जयपुर के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. नगर निगम आमेर जोन कार्यालय के सामने कचरा डालने की बात को लेकर दुकानदार से कहासुनी हो गई. जिसके बाद दुकानदार ने नगर निगम कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी. कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना को लेकर निगम के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया और कार्रवाई की मांग की है. मामले की जानकारी मिलते ही नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. नगर निगम अधिकारी विरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. हालांकि थाने में दोनों पक्षों की ओर से ही मामला दर्ज नहीं करवाया गया.

जयपुर. जयपुर एसीबी की चतुर्थ टीम ने फुलेरा रेलवे स्टेशन पर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर को 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सब इंस्पेक्टर गजराज मीणा ने 12000 रुपये रिश्वत राशि की मांग की थी. जिसमें 3000 रुपये रिश्वत राशि लेते उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी गजराज मीणा रेलवे सुरक्षा बल फुलेरा थाने में तैनात है.

पढ़ें: जोधपुर: फलोदी में पार्षद के भाई के साथ मारपीट के बाद पुलिस पर पथराव

एसीबी के मुताबिक आरोपी गजराज मीणा फुलेरा स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल थाने में डिविजनल सिक्योरिटी ऑफिसर है. आरोपी ने पीड़ित अमन अग्रवाल के खिलाफ दर्ज मुकदमे में चालान पेश करने के एवज में 12000 हजार रिश्वत राशि की मांग कर रहा था. जिसके बाद सौदा 3000 में तय किया गया. अमन अग्रवाल के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया था. आरोपी सब इंस्पेक्टर द्वारा रिश्वत राशि मांगने के बाद पीड़ित ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई.

एसीबी की ओर से सत्यापन करवाने के बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी टीम ने परिवादी से 3000 रिश्वत राशि लेते हुए गजराज मीणा को दबोच लिया. गजराज मीणा ने रिश्वत राशि लेकर अपनी पेंट की जेब में रख ली. एसीबी ने आरोपी से रिश्वत राशि बरामद कर ली है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

नगर निगम के कर्मचारी के साथ मारपीट

आमेर इलाके में हेरिटेज नगर निगम जयपुर के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. नगर निगम आमेर जोन कार्यालय के सामने कचरा डालने की बात को लेकर दुकानदार से कहासुनी हो गई. जिसके बाद दुकानदार ने नगर निगम कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी. कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना को लेकर निगम के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया और कार्रवाई की मांग की है. मामले की जानकारी मिलते ही नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. नगर निगम अधिकारी विरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. हालांकि थाने में दोनों पक्षों की ओर से ही मामला दर्ज नहीं करवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.