ETV Bharat / city

जयपुर ACB की कार्रवाई, 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते सीएमएचओ ऑफिस का कनिष्ठ लिपिक ट्रैप - Rajasthan crime news

जयपुर ACB ने 4 हजार की रिश्वत लेते सीएमएचओ ऑफिस का कनिष्ठ लिपिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक मृतक कोरोना वॉरियर के परिवार से रिश्वत मांगी थी.

Jaipur ACB trap, Jaipur news
जयपुर सीएमएचओ ऑफिस का कनिष्ठ लिपिक ट्रैप
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 6:17 PM IST

जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को एसीबी की जयपुर देहात इकाई ने ट्रैप की कार्रवाई की. ACB ने 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते सीएमएचओ जयपुर प्रथम कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वतखोर लिपिक ने एक मृतक कोरोना वॉरियर के परिजनों से रिश्वत की मांग की थी.

सीएमएचओ जयपुर प्रथम कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक ने एक मृतक कोरोना वारियर के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने के एवज में यह राशि की मांग की थी. जिस पर मृतक के परिजनों ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई. एसीबी टीम ने शिकायत दर्ज कर शिकायत का सत्यापन किया. जिसके बाद सत्यापन में रिश्वत की मांग की पुष्टि होने पर ACB ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया.

जयपुर सीएमएचओ ऑफिस का कनिष्ठ लिपिक ट्रैप

यह भी पढ़ें. ED ने सहकारी समिति फर्जीवाड़ा मामले में 365 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की

आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च अभियान

एसीबी जयपुर देहात इकाई के इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया की टोंक के मालपुरा के एक राशन डीलर की कोरोना संक्रमण के चलते मरुधरा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सरकार की तरफ से फ्रंटलाइन वॉरियर के परिजनों को 50 लाख रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान है. इसी राशि को लेने के लिए परिजनों ने जयपुर के CMHO प्रथम कार्यालय में अर्जी लगाई. जिसका वेरीफिकेशन करने के एवज में लिपिक राकेश कुमार ने 4 हजार की रिश्वत की मांग की. जिसके बाद ACB ने उसे ट्रैप कर लिया है. इसके साथ ही एसीबी टीम आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर भी सर्च की कार्रवाई को अंजाम देने में जुट गई है.

जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को एसीबी की जयपुर देहात इकाई ने ट्रैप की कार्रवाई की. ACB ने 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते सीएमएचओ जयपुर प्रथम कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वतखोर लिपिक ने एक मृतक कोरोना वॉरियर के परिजनों से रिश्वत की मांग की थी.

सीएमएचओ जयपुर प्रथम कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक ने एक मृतक कोरोना वारियर के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने के एवज में यह राशि की मांग की थी. जिस पर मृतक के परिजनों ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई. एसीबी टीम ने शिकायत दर्ज कर शिकायत का सत्यापन किया. जिसके बाद सत्यापन में रिश्वत की मांग की पुष्टि होने पर ACB ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया.

जयपुर सीएमएचओ ऑफिस का कनिष्ठ लिपिक ट्रैप

यह भी पढ़ें. ED ने सहकारी समिति फर्जीवाड़ा मामले में 365 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की

आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च अभियान

एसीबी जयपुर देहात इकाई के इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया की टोंक के मालपुरा के एक राशन डीलर की कोरोना संक्रमण के चलते मरुधरा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सरकार की तरफ से फ्रंटलाइन वॉरियर के परिजनों को 50 लाख रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान है. इसी राशि को लेने के लिए परिजनों ने जयपुर के CMHO प्रथम कार्यालय में अर्जी लगाई. जिसका वेरीफिकेशन करने के एवज में लिपिक राकेश कुमार ने 4 हजार की रिश्वत की मांग की. जिसके बाद ACB ने उसे ट्रैप कर लिया है. इसके साथ ही एसीबी टीम आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर भी सर्च की कार्रवाई को अंजाम देने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.