जयपुर. एसीबी की विशेष अनुसंधान की जयपुर इकाई ने शुक्रवार दोपहर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नगर निगम ग्रेटर के लिए काम करने वाली स्पैरो कंपनी के दो सर्वेयर को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया (ACB arrested 2 Surveyors of Sparrow company) है.
स्पैरो कंपनी नगर निगम ग्रेटर के लिए लोगों से यूडी टैक्स वसूलने का काम कर रही है. कंपनी के दो सर्वेयर महेश कुमार शर्मा और रोहिताश मीणा ने परिवादी से टैक्स वसूलने के दौरान उसे राहत देने की एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. जिस पर परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी मुख्यालय में की. एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया.
पढ़ें: राजस्थान: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जिला परिषद सदस्य 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
यूडी टैक्स कम करने के एवज में मांगी रिश्वत : डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि स्पैरो कंपनी के सर्वेयर महेश कुमार शर्मा और रोहिताश मीणा ने परिवादी से उसके वाणिज्यिक मकान को आवासीय मकान दिखाकर यूडी टैक्स को कम करने और परेशान नहीं करने की एवज में 40 हजार रुपए की डिमांड (bribe for UD Tax in Jaipur) की. परिवादी की शिकायत प्राप्त होने के बाद एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए दोनों आरोपियों को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इसके साथ ही स्पैरो कंपनी और नगर निगम ग्रेटर के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.