जयपुर. 25 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन आयोजित होने वाले राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट की तिथि बदलने की मांग तेज हो गई है. तिथि परिवर्तित नहीं करने पर जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है और अब सामूहिक उपवास और अनिश्चतकालीन क्रमिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसका आगाज 21 मार्च को जयपुर के शहीद स्मारक से होगा.
आगामी रणनीति को लेकर संयुक्त जैन समाज संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसको लेकर हुई प्रेसवार्ता में एडवोकेट पूनमचंद भंडारी ने कहा कि जैन समुदाय का एकमात्र राष्ट्रीय पर्व महावीर जयंती जिसे सरकार की ओर से 25 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के बावजूद भी इस दिन राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन किया जा रहा है. जिससे जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रति आस्था रखने वाले शिक्षकों की भावनाएं आहत हुई है, जिसके कारण समाज में रोष व्याप्त है.
इस मौके पर नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट ने बताया कि राज्य सरकार की हठधर्मिता के कारण मजबूरन समाज को संयुक्त जैन समाज संघर्ष मोर्चा का गठन कर सामूहिक उपवास और धरना प्रदर्शन के माध्यम से विरोध करने का निर्णय लेना पड़ा और इसकी शुरुआत राजधानी जयपुर से की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को जयपुर के एमआई रोड स्थित शहीद स्मारक पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 31 जैन बंधु उपवास पर बैठेंगे.
पढ़ें- 400 करोड़ की ठगी करने वाले दीपक की पत्नी दीपिका भी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि धरने का ये कार्यक्रम अनिश्चितकालीन क्रमिक धरने के रूप में जब तक तिथि में बदलाव नहीं होगा तब तक चलेगा. ऐसे में जैन धर्म की मांग है कि, धार्मिक भावनाओं को देखते हुए महावीर जयंती के दिन आयोजित होने वाली रीट परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की है.