ETV Bharat / city

जैन समाज ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की REET की तिथि बदलने की मांग, सौंपा ज्ञापन

भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और रीट की तिथि बदलने की मांग की. जैन समाज का कहना है कि 25 अप्रैल को महावीर जयंती है. इस दिन रीट के कारण समाज के शिक्षक और कर्मचारी भी महावीर जयंती महोत्सव में शामिल होने से वंचित हो जाएंगे. इसलिए परीक्षा तिथि में बदलाव कर जैन समाज को राहत दी जाए.

rajasthan news, जैन समाज, राज्यपाल कलराज मिश्र, REET date
जैन समाज ने राज्यपाल से की रीट की तिथि बदलने की मांग
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 11:10 AM IST

जयपुर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की तिथि की घोषणा होने के बाद अब इसी तिथि में बदलाव की मांग की जाने लगी है. परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी और इसकी घोषणा शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा कर चुके हैं. अब जैन समाज ने राजस्थान सरकार से 25 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन आयोजित होने वाली रीट परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की है और इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात भी की.

पढ़ें: भरतपुर: SI पद पर पदोन्नति परीक्षा आयोजित, 55 अभ्यर्थियों में से 18 सफल

भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के तत्वावधान में रीट की तिथि बदलने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उनको ज्ञापन भी सौंपा. जैन समाज का कहना है कि महावीर जयंती का ये पर्व जैन समाज का गरिमापूर्ण पर्व है. परीक्षा केंद्र समाज से संबंधित विद्यालयों और महाविद्यालयों में बनाए जाते हैं. रीट के कारण समाज के शिक्षक और कर्मचारी भी महावीर जयंती महोत्सव में शामिल होने से वंचित रहेंगें. इसलिए परीक्षा तिथि में बदलाव कर जैन समाज को राहत दी जाए.

rajasthan news, जैन समाज, राज्यपाल कलराज मिश्र, REET date
जैन समाज ने राज्यपाल से की रीट की तिथि बदलने की मांग

प्रतिनिधिमंडल में कार्याध्यक्ष और महामंत्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मुंबई के राजेंद्र के गोधा, दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र महावीरजी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, राष्ट्रीय महामंत्री दिगंबर जैन महासमिति सुरेंद्र कुमार जैन, भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा राजस्थान अंचल के अध्यक्ष कमल बाबू जैन ने राज्यपाल से जैन समाज की इस पीड़ा को बताया. उन्होंने कहा कि जैन समाज के बीएड और बीएसटीसी डिग्रीधारी बेरोजगार युवा भी महावीर जयंती 25 अप्रैल को आयोजित होने वाले रीट को लेकर चिंतित है. इस संबंध में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सांसद, मुख्य सचिव भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन दिए जा रहे हैं.

पढ़ें: अलवर: ESIC मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने तेज की तैयारी

वहीं, राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन ने कहा कि महावीर जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है. महावीर जयंती पर देश में सार्वजनिक अवकाश भी हर वर्ष घोषित किया जाता है. इसके बावजूद भी रीट की तिथि 25 अप्रैल घोषित कर दी गई है, जिससे जैन समाज में रोष है.

जयपुर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की तिथि की घोषणा होने के बाद अब इसी तिथि में बदलाव की मांग की जाने लगी है. परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी और इसकी घोषणा शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा कर चुके हैं. अब जैन समाज ने राजस्थान सरकार से 25 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन आयोजित होने वाली रीट परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की है और इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात भी की.

पढ़ें: भरतपुर: SI पद पर पदोन्नति परीक्षा आयोजित, 55 अभ्यर्थियों में से 18 सफल

भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के तत्वावधान में रीट की तिथि बदलने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उनको ज्ञापन भी सौंपा. जैन समाज का कहना है कि महावीर जयंती का ये पर्व जैन समाज का गरिमापूर्ण पर्व है. परीक्षा केंद्र समाज से संबंधित विद्यालयों और महाविद्यालयों में बनाए जाते हैं. रीट के कारण समाज के शिक्षक और कर्मचारी भी महावीर जयंती महोत्सव में शामिल होने से वंचित रहेंगें. इसलिए परीक्षा तिथि में बदलाव कर जैन समाज को राहत दी जाए.

rajasthan news, जैन समाज, राज्यपाल कलराज मिश्र, REET date
जैन समाज ने राज्यपाल से की रीट की तिथि बदलने की मांग

प्रतिनिधिमंडल में कार्याध्यक्ष और महामंत्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मुंबई के राजेंद्र के गोधा, दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र महावीरजी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, राष्ट्रीय महामंत्री दिगंबर जैन महासमिति सुरेंद्र कुमार जैन, भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा राजस्थान अंचल के अध्यक्ष कमल बाबू जैन ने राज्यपाल से जैन समाज की इस पीड़ा को बताया. उन्होंने कहा कि जैन समाज के बीएड और बीएसटीसी डिग्रीधारी बेरोजगार युवा भी महावीर जयंती 25 अप्रैल को आयोजित होने वाले रीट को लेकर चिंतित है. इस संबंध में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सांसद, मुख्य सचिव भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन दिए जा रहे हैं.

पढ़ें: अलवर: ESIC मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने तेज की तैयारी

वहीं, राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन ने कहा कि महावीर जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है. महावीर जयंती पर देश में सार्वजनिक अवकाश भी हर वर्ष घोषित किया जाता है. इसके बावजूद भी रीट की तिथि 25 अप्रैल घोषित कर दी गई है, जिससे जैन समाज में रोष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.