जयपुर. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए. सेवानिवृत्त होने के साथ ही जिला यादव ऐसे पहले कलेक्टर बन गए, जो जिला कलेक्ट्रेट से सेवानिवृत्त हुए हैं. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने जगरूप सिंह यादव को भावभीनी विदाई दी. उनके सम्मान में विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया. बता दें कि जगरूप सिंह यादव करीब 34 साल तक राजकीय सेवा में रहे.
जगरूप सिंह यादव जयपुर जिला कलेक्ट्रेट से विदा होने वाले पहले कलेक्टर हैं. वहीं अपने संबोधन में जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारी से आग्रह किया कि जिला प्रशासन में जन सुनवाई अधिनियम 2011 और लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम 2012 के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कर आम आदमी को राहत देने का प्रयास करें.
पढ़ेंः विधानसभा में सीएम गहलोत ने स्पीकर को कई बार बोला मुख्यमंत्री...कहा- कल क्या हो जाए पता नहीं
यादव ने कहा कि हर राज्य कर्मचारी एक लोक सेवक की भूमिका में हैं और अगर लोग उससे प्रसन्न नहीं है तो उसे आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. जब कोई आदमी एक लोक सेवक होने के कारण हमारे पास आए तो हमें जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से व्यवहार करना चाहिए. यादव ने कहा लोक सेवक अपने जीवन से कभी रिटायर नहीं होता. आदमी का प्रथम रूदन उसका पहला संघर्ष होता है और अंतिम सांस अंतिम पड़ाव होता है. उन्होंने अपने जीवन काल में हुई त्रुटि के लिए कर्मचारियों से माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि जाने-अनजाने में यदि मैंने किसी को कुछ कहा हो मुझे क्षमा करे. किसी को गलत कहने की मंशा मेरी गलत नहीं रही.
तीन अन्य कर्मचारी भी हुए रिटायर...
यादव के साथ जिला कलेक्ट्रेट के तीन कर्मचारी भी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए. कलेक्टर के साथ-साथ जिला कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने इन तीनों कर्मचारियों को भी भावभीनी विदाई दी. इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में सहायक प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम जलुथूरिया, अजीजुल्लाह खान और मनभर देवी भी सेवानिवृत्त हुई है. इस अवसर पर जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने कहा कि यादव के कार्यकाल में पर्ची सिस्टम हटाए जाने से सीधा संवाद का सिलसिला शुरू हुआ है और आम आदमी को राहत मिली है. इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारती दीक्षित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय पुरुषोत्तम शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय राजेंद्र कविया अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शंकरलाल सैनी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पूर्व राजीव पांडेय.
पढ़ेंः स्पीकर सीपी जोशी ने धारीवाल को लगाई फटकार, गहलोत से कहा- अपने मंत्रियों को समझा लो
कलेक्ट्रेट विभागीय समिति के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा, वर्तमान अध्यक्ष अमित जैमन, पटवार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कविया, सहायक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्रवण सिंह राजावत सहित कई लोग मौजूद थे. विदाई समारोह में जिला कलेक्टर का शायराना अंदाज भी देखने को मिला. अपने आखिरी संबोधन में उन्होंने शायरी से अपना संबोधन खत्म किया. उन्होंने कहा कि
चिरागों को आंखों में महफूज रखना
बहुत दूर तक रात ही रात होगी
मुसाफिर है हम भी मुसाफिर हो तुम भी
किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी...
कलेक्टर ने कहा, जनता से जुड़ा रहूंगा
सेवानिवृत्त होने पर जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव का सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की.
पढ़ेंः मोदी है तो मुमकिन है इस 'मुमकिन' शब्द से मैं चिंतित हूं: मुख्यमंत्री गहलोत
जब उनसे पूछा गया कि यदि सरकार बनने पर जिम्मेदारी देगी तो वह क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि औपचारिक या अनौपचारिक रूप से मुझे कोई जिम्मेदारी दी जाती है तो मैं उसे सहर्ष स्वीकार कर लूंगा और आम जनता से जुड़ा रहूंगा.
एडीएम प्रथम को सौंपा कार्यभार...
जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने अपना कार्यभार अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान को सौंपा. जगरूप सिंह यादव ने इकबाल खान को अपनी कुर्सी पर बैठाकर कलेक्टर का कार्यभार सौंपा.