ETV Bharat / city

प्रदेश में कानून-व्यवस्था को शांत और सौहार्दपूर्ण बनाए रखना सबसे बड़ी जिम्मेदारी: ADG सौरभ श्रीवास्तव - ADG Saurabh Srivastava

राजस्थान एसीबी में रहते हुए भ्रष्टाचार के अनेक बड़े मामले उजागर करने वाले एडीजी सौरभ श्रीवास्तव को अब राज्य सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था को शांति पूर्ण और सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए अब एडीजी सौरभ श्रीवास्तव एक नई रणनीति के तहत कार्य करेंगे.

Law and order situation in jaipur,  ADG Saurabh Srivastava
ADG सौरभ श्रीवास्तव से बातचीत
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 7:56 PM IST

जयपुर. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का कार्यभार ग्रहण करने के बाद सौरभ श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को समझने के लिए वह तमाम जिलों और रेंज का दौरा करेंगे. सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बनी रहे यह उनकी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक कोरोना काल में राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

ADG सौरभ श्रीवास्तव से बातचीत

साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को भी बहुत अच्छी तरीके से बनाए रखा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने कोविड-19 को देखते हुए कोरोना के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए कर्फ्यू की पूर्ण पालना कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने और इसके साथ ही कोरोना से आमजन को बचाने के लिए पुलिस की ओर से जिस तरह की व्यवस्था पूरे प्रदेश में की जा रही है उसे उसी क्रम में लगातार जारी रखना उनकी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है.

पढ़ें- CM अशोक गहलोत को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला सिरफिरा युवक गिरफ्तार

प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को समझने की कोशिश

एडीजी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को समझने की कोशिश करेंगे. इसके लिए पूरे प्रदेश में प्रत्येक रेंज में जाकर रेंज आईजी और प्रत्येक जिले में जाकर जिला एसपी की मीटिंग लेंगे. मीटिंग के दौरान प्रत्येक रेंज आईजी और जिला एसपी से उनके क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जो जमीनी स्थिति है उसकी जानकारी हासिल करेंगे. बैठक के दौरान जो चर्चा होगी और जो जानकारी हासिल होगी उसके आधार पर निष्कर्ष निकालकर कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति परिस्थितियों को सुधारने की दिशा में नई पहल करेंगे.

पढ़ें- जोधपुर में वकील के पास आया लॉरेन्स के गुर्गे का फोन, कहा- या तो 3 लाख दे, या फिर जान

जनता को दिया संदेश

एडीजी सौरभ श्रीवास्तव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जनता को संदेश देते हुए कहा कि प्रदेश में जो बेहतर कानून व्यवस्था बनी हुई है उसे इसी तरह से सुचारू बनाए रखने में पुलिस के अधिकारियों का और पुलिसकर्मियों का पूरा सहयोग करें. कोरोना काल में कोरोना से बचाव के जो भी निर्देश सरकार की तरफ से दिए गए हैं, उन तमाम निर्देशों और नियमों का पालन करें.

सरकार की ओर से दिए गए कोरोना से बचाव के निर्देशों की पालना में जुटे हुए पुलिस कर्मियों का पूरा सहयोग करें. सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि आपसी सहयोग और समन्वय से ही प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाए रखने और साथ ही कोरोना संक्रमण की स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने में बेहतर काम कर सकेंगे.

जयपुर. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का कार्यभार ग्रहण करने के बाद सौरभ श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को समझने के लिए वह तमाम जिलों और रेंज का दौरा करेंगे. सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बनी रहे यह उनकी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक कोरोना काल में राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

ADG सौरभ श्रीवास्तव से बातचीत

साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को भी बहुत अच्छी तरीके से बनाए रखा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने कोविड-19 को देखते हुए कोरोना के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए कर्फ्यू की पूर्ण पालना कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने और इसके साथ ही कोरोना से आमजन को बचाने के लिए पुलिस की ओर से जिस तरह की व्यवस्था पूरे प्रदेश में की जा रही है उसे उसी क्रम में लगातार जारी रखना उनकी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है.

पढ़ें- CM अशोक गहलोत को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला सिरफिरा युवक गिरफ्तार

प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को समझने की कोशिश

एडीजी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को समझने की कोशिश करेंगे. इसके लिए पूरे प्रदेश में प्रत्येक रेंज में जाकर रेंज आईजी और प्रत्येक जिले में जाकर जिला एसपी की मीटिंग लेंगे. मीटिंग के दौरान प्रत्येक रेंज आईजी और जिला एसपी से उनके क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जो जमीनी स्थिति है उसकी जानकारी हासिल करेंगे. बैठक के दौरान जो चर्चा होगी और जो जानकारी हासिल होगी उसके आधार पर निष्कर्ष निकालकर कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति परिस्थितियों को सुधारने की दिशा में नई पहल करेंगे.

पढ़ें- जोधपुर में वकील के पास आया लॉरेन्स के गुर्गे का फोन, कहा- या तो 3 लाख दे, या फिर जान

जनता को दिया संदेश

एडीजी सौरभ श्रीवास्तव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जनता को संदेश देते हुए कहा कि प्रदेश में जो बेहतर कानून व्यवस्था बनी हुई है उसे इसी तरह से सुचारू बनाए रखने में पुलिस के अधिकारियों का और पुलिसकर्मियों का पूरा सहयोग करें. कोरोना काल में कोरोना से बचाव के जो भी निर्देश सरकार की तरफ से दिए गए हैं, उन तमाम निर्देशों और नियमों का पालन करें.

सरकार की ओर से दिए गए कोरोना से बचाव के निर्देशों की पालना में जुटे हुए पुलिस कर्मियों का पूरा सहयोग करें. सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि आपसी सहयोग और समन्वय से ही प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाए रखने और साथ ही कोरोना संक्रमण की स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने में बेहतर काम कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.