ETV Bharat / city

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बंद रहेगा इंटरनेट, PHQ ने गृह विभाग को भेजी फाइल - राजस्थान पुलिस

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर होने वाली परीक्षा की तिथियां तय हो गई हैं. जीडी और ड्राइवर के 5 हजार 438 पदों के लिए परीक्षा नवंबर के प्रथम सप्ताह के 6, 7 और 8 तारीख निर्धारित की गई हैंजहां परीक्षा की तिथियों के दौरान इंटरनेट बंद रह सकता है.

कांस्टेबल भर्ती में इंटरनेट बंद, Internet closed constable recruitment
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बंद रहेगा इंटरनेट
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 1:23 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर निकली भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षा की तिथियां तय हो गई हैं. जीडी और ड्राइवर के 5 हजार 438 पदों के लिए परीक्षा नवंबर के प्रथम सप्ताह के 6, 7 और 8 तारीख निर्धारित की गई हैं. वहीं इससे जुड़ी पुलिस मुख्यालय से एक बड़ी खबर भी सामने आई है. जहां परीक्षा की तिथियों के दौरान इंटरनेट बंद रह सकता है.

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बंद रहेगा इंटरनेट

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका के चलते पुलिस मुख्यालय ने यह फैसला लिया है. इंटरनेट बंद रखने के लिए पीएचक्यू ने गृह विभाग की मंजूरी मांगी है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को फाइल भी भेजी है. गृह विभाग से मंजूरी मिलने के बाद परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद रहेगा. हालांकि इसमें हाईकोर्ट का एक फैसला रोड़ा बन सकता है, उसको लेकर पुलिस मुख्यालय की विधि टीम हाईकोर्ट के फैसले का अध्ययन कर रही है.

पढ़ेंः कब्रगाह बना कुआं! 15 दिन बाद भी कुएं से नहीं निकाला जा सका मजदूर का शव, रिपोर्ट में खतरनाक बताया कुएं में उतरना

बता दें कि पहले यह भर्ती परीक्षा मई माह में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था. इसके बाद इसे जुलाई में कराने की योजना थी लेकिन कोरोना के हालात नहीं सुधरे. अब आखिरकार इसे नवंबर के पहले सप्ताह में कराया जाएगा. इस परीक्षा के लिए लगभग साढ़े 17 लाख आवेदन प्राप्त हुए है. इन पदों के लिए आठवीं पास और दसवीं पास की योग्यता मांगी गई थी. ऐसे में आवेदकों की संख्या काफी अधिक है. पुलिस मुख्यालय में इस परीक्षा के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.

जयपुर. राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर निकली भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षा की तिथियां तय हो गई हैं. जीडी और ड्राइवर के 5 हजार 438 पदों के लिए परीक्षा नवंबर के प्रथम सप्ताह के 6, 7 और 8 तारीख निर्धारित की गई हैं. वहीं इससे जुड़ी पुलिस मुख्यालय से एक बड़ी खबर भी सामने आई है. जहां परीक्षा की तिथियों के दौरान इंटरनेट बंद रह सकता है.

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बंद रहेगा इंटरनेट

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका के चलते पुलिस मुख्यालय ने यह फैसला लिया है. इंटरनेट बंद रखने के लिए पीएचक्यू ने गृह विभाग की मंजूरी मांगी है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को फाइल भी भेजी है. गृह विभाग से मंजूरी मिलने के बाद परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद रहेगा. हालांकि इसमें हाईकोर्ट का एक फैसला रोड़ा बन सकता है, उसको लेकर पुलिस मुख्यालय की विधि टीम हाईकोर्ट के फैसले का अध्ययन कर रही है.

पढ़ेंः कब्रगाह बना कुआं! 15 दिन बाद भी कुएं से नहीं निकाला जा सका मजदूर का शव, रिपोर्ट में खतरनाक बताया कुएं में उतरना

बता दें कि पहले यह भर्ती परीक्षा मई माह में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था. इसके बाद इसे जुलाई में कराने की योजना थी लेकिन कोरोना के हालात नहीं सुधरे. अब आखिरकार इसे नवंबर के पहले सप्ताह में कराया जाएगा. इस परीक्षा के लिए लगभग साढ़े 17 लाख आवेदन प्राप्त हुए है. इन पदों के लिए आठवीं पास और दसवीं पास की योग्यता मांगी गई थी. ऐसे में आवेदकों की संख्या काफी अधिक है. पुलिस मुख्यालय में इस परीक्षा के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.