ETV Bharat / city

SMS मेडिकल कॉलेज के इंटर्न चिकित्सक भूख हड़ताल पर, मानदेय बढ़ाने की कर रहे मांग - जयपुर लेटेस्ट न्यूज

जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के इंटर्न चिकित्सकों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. इंटर्न चिकित्सकों का कहना है कि अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में उनको सबसे कम मानदेय दिया जा रहा है. इंटर्न डॉक्टरों की मांग है कि उनका मानदेय बढ़ाया जाए.

jaipur interns doctors hunger strike , jaipur interns doctors are on hunger strike
SMS मेडिकल कॉलेज के इंटर्न चिकित्सक भूख हड़ताल पर
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 1:49 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 3:16 PM IST

जयपुर: मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार से जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के इंटर्न चिकित्सकों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. चिकित्सकों का कहना है कि अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में इंटर्न डॉक्टरों को सबसे कम स्टाइपेंड दिया जा रहा है. इसे लेकर कई बार कॉलेज प्रशासन और सरकार को भी अवगत कराया गया है.

SMS मेडिकल कॉलेज के इंटर्न चिकित्सक भूख हड़ताल पर

ऐसे में जब इन चिकित्सकों की मांग पूरी नहीं हुई तो जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सभी इंटर्न चिकित्सक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इससे पहले भी एक लेटर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इन चिकित्सकों की ओर से भेजा गया था. जिसमें स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग रखी गई थी.

7 हजार रुपए प्रति माह है स्टाइपेंड

चिकित्सकों का कहना है कि राजस्थान में एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सक महज 7 हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेंड पर काम कर रहे हैं. जबकि अन्य राज्यों में यह राशि काफी अधिक है और इसे लेकर बीते 150 दिनों से ये लोग काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके न तो सरकार और न ही कॉलेज प्रशासन ने इनकी मांगें सुनीं हैं. ऐसे में आखिरकार MBBS इंटर्न चिकित्सक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. यही नहीं जयपुर के अलावा अन्य जिलों में भी एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सक अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवा रहे हैं.

यह भी पढे़ं: 6 दिन से मेडिकल कॉलेज के इंटर्न की हड़ताल जारी, मानदेय बढ़ाने की मांग

फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में किया काम

चिकित्सकों का कहना है कि कोविड-19 महामारी के बीच सभी एमबीबीएस चिकित्सकों ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में काम किया है. ऐसे में सरकार ने अन्य चिकित्सकों को लेकर काफी घोषणाएं कीं, लेकिन प्रदेश में कार्य कर रहे एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सकों को लेकर किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया है. जबकि करीब 6 महीने से यह सभी चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं.

जयपुर: मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार से जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के इंटर्न चिकित्सकों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. चिकित्सकों का कहना है कि अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में इंटर्न डॉक्टरों को सबसे कम स्टाइपेंड दिया जा रहा है. इसे लेकर कई बार कॉलेज प्रशासन और सरकार को भी अवगत कराया गया है.

SMS मेडिकल कॉलेज के इंटर्न चिकित्सक भूख हड़ताल पर

ऐसे में जब इन चिकित्सकों की मांग पूरी नहीं हुई तो जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सभी इंटर्न चिकित्सक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इससे पहले भी एक लेटर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इन चिकित्सकों की ओर से भेजा गया था. जिसमें स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग रखी गई थी.

7 हजार रुपए प्रति माह है स्टाइपेंड

चिकित्सकों का कहना है कि राजस्थान में एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सक महज 7 हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेंड पर काम कर रहे हैं. जबकि अन्य राज्यों में यह राशि काफी अधिक है और इसे लेकर बीते 150 दिनों से ये लोग काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके न तो सरकार और न ही कॉलेज प्रशासन ने इनकी मांगें सुनीं हैं. ऐसे में आखिरकार MBBS इंटर्न चिकित्सक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. यही नहीं जयपुर के अलावा अन्य जिलों में भी एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सक अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवा रहे हैं.

यह भी पढे़ं: 6 दिन से मेडिकल कॉलेज के इंटर्न की हड़ताल जारी, मानदेय बढ़ाने की मांग

फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में किया काम

चिकित्सकों का कहना है कि कोविड-19 महामारी के बीच सभी एमबीबीएस चिकित्सकों ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में काम किया है. ऐसे में सरकार ने अन्य चिकित्सकों को लेकर काफी घोषणाएं कीं, लेकिन प्रदेश में कार्य कर रहे एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सकों को लेकर किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया है. जबकि करीब 6 महीने से यह सभी चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 15, 2020, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.