जयपुर. मानसून से पहले स्वायत्त शासन विभाग ने शहरी क्षेत्रों के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए नाले नालियों की सफाई को लेकर आदेश जारी किए थे. वहीं अब निकायों की तरफ से नालों की सफाई और उठाए गए मलबे की मात्रा की सूचना भिजवाने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं इस बार विभाग में मानसून को देखते हुए प्लांटेशन को लेकर की भी आदेश जारी किए हैं. जिसके तहत 21 जून से सघन वृक्षारोपण शुरू किया जाएगा.
पढ़ें: बीकानेर के प्रोफेसर श्याम सुंदर ज्याणी को मिलेगा UNCCD का Land For Life Award
मानसून सीजन 2021 के दौरान प्रदेश के सभी शहरों में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह वर्ष और स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संयुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत, शहरी क्षेत्रों में 21 जून से सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. इस संबंध में सभी नगरीय निकायों को मानसून से पहले वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर निम्न निर्देश दिए गए हैं
- वृक्षारोपण कार्यक्रम में गांधी वाटिका की स्थापना की जानी है, प्रत्येक वाटिका में कम से कम 150 पेड़ लगाने होंगे
- निकायों में प्रत्येक मार्ग के किनारे और सड़कों के डिवाइडर के बीच हाल ही भूखंड और सार्वजनिक स्थानों पर चिन्हित वृक्ष कुंज साइटों पर किया जाएगा वृक्षारोपण
- वृक्षारोपण के लिए 5 से 10 फुट लंबे और स्वस्थ पौधों की उपयुक्त प्रजातियों के पेड़-पौधे लगाए जाएं
- व्यक्तियों, जन समूह, एनजीओ, गैर सरकारी संगठन, सरकारी संस्थानों को वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किया जाए जागरूक
- सड़क किनारे अमलतास, गुलमोहर, जकरंदा, कचनार, नीम, शीशम जैसे वृक्ष कुंज लगाए जाएं
- वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों को भाग लेने के लिए किया जाए आमंत्रित
- पर्यावरण जागरूकता के लिए स्कूली बच्चों की रैलियां, पंपलेट-पोस्टर वितरित करने के साथ ही निकायों में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का किया जाए आयोजन
- जिला कलेक्टर अपने जिलों में सरकारी संस्थानों, वन कर्मी, शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मी और अन्य सरकारी पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे
- वृक्षारोपण कार्यक्रम से पहले आवश्यक संसाधनों को आयोजन स्थल तक पहुंचाने की निकाय अधिकारी करेंगे व्यवस्था
- जनप्रतिनिधि और आम जनता को जोड़ते हुए उनके जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ की स्मृति में पौधारोपण करवा कर पेड़ों को गोद देते हुए उनके रखरखाव की जिम्मेदारी सुनिश्चित कराई जाए
स्वायत्त शासन विभाग ने स्थानीय निकाय विभाग के सभी क्षेत्रीय उप निदेशकों को आदेश जारी कर नगरीय निकायों द्वारा मानसून से पहले नाले-नालियों की अब तक की गई सफाई और उठाए गए कचरे मलबे की मात्रा भिजवाने के लिए निर्देश जारी किए हैं. इस संबंध में विभाग ने एक फॉर्मेट भी जारी किया है. जिसमें पाक्षिक रूप से निदेशालय को सूचना भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं. आपको बता दें कि अब तक जयपुर और कोटा के क्षेत्राधिकार की नगरीय निकायों से आंशिक सूचना प्राप्त हुई है. ऐसे में सोमवार तक आवश्यक रूप से ये जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.