जयपुर. कोरोना के संकट के बीच प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान फसल खराबे से प्रभावित 7 लाख से ज्यादा किसानों को 1240 करोड़ रुपए के फसल बीमा क्लेम का वितरण किया जा चुका है. जबकि 4.71 लाख किसानों को 1044 करोड़ रुपए के क्लेम का शीघ्र भुगतान होगा, जो प्रक्रियाधीन है. यह जानकारी प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने दी.
![jaipur news, rajasthan news, coronavirus in rajasthan, पीएम फसल बीमा योजना, राजस्थान में बीमा क्लेम, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, जयपुर में लॉकडाउन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-02-kisaaninsurance-photonews-7201261_24042020073551_2404f_00067_117.jpg)
कटारिया ने बताया कि प्रदेश के 9 जिलों के सभी पात्र किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान हो चुका है. प्रदेश सरकार किसानों के हित में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है और किसानों के प्रति संवेदनशील मुख्यमंत्री के प्रयासों से प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2019 के अंतर्गत 719 करोड़ 42 लाख रुपए के राज्य अंश प्रीमियम का भुगतान किया है. इससे 7 लाख 7 हजार 548 काश्तकारों को 1240 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम मिल चुका है.
पढ़ेंः वियाना से आया चार्टर प्लेन इस महिला को लेकर स्विट्जरलैंड के लिए हुआ रवाना
इन जिलों के सभी पात्र किसानों को क्लेम राशि मिली-
इसमें करौली, उदयपुर, बूंदी, डूंगरपुर, अजमेर, कोटा, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और दौसा जिलों के सभी पात्र बीमित किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान किया गया है. साथ ही 4 लाख 71 हजार अन्य बीमित काश्तकारों को 1044 करोड़ों रुपए के क्लेम के भुगतान की कार्यवाही बीमा कंपनियां की ओर से की जा रही है.
कृषि मंत्री के अनुसार कोरोना संक्रमण जैसी विषम परिस्थितियों में बीमा क्लेम के रूप में 12 लाख किसानों को 2248 करोड़ रुपए की राशि मिलने से काफी राहत मिलेगी. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के अनुसार फसल बीमा योजना खरीफ 2019 के शेष 616 करोड रुपए के राज्य और प्रीमियम का भुगतान करने की भी स्वीकृति जारी कर दी गई है. इससे खरीफ 2019 के शेष सभी पात्र बीमित काश्तकारों को भी जल्द ही बीमा क्लेम की राशि मिल जाएगी.