ETV Bharat / city

भरतपुर : सहकारी समिति का इंस्पेक्टर और लेखापाल 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार - राजस्थान एसीबी की जयपुर इकाई

जयपुर में एसीबी की जयपुर इकाई ने भरतपुर के वैर में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए सहकारी समिति के इंस्पेक्टर और लेखापाल को 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसीबी टीम की कार्रवाई जारी है.

राजस्थान एसीबी की कार्रवाई, Rajasthan ACB action
राजस्थान एसीबी की कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 9:58 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 12:58 PM IST

जयपुर. राजस्थान एसीबी की जयपुर इकाई ने भरतपुर के वैर में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए सहकारी समिति के इंस्पेक्टर और लेखापाल को 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के एएसपी आलोक चंद्र शर्मा के निर्देशन में ट्रैप की इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

राजस्थान एसीबी की कार्रवाई

परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने वैर क्रय-विक्रय सहकारी समिति का समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद का ट्रांसपोर्टेशन और हैंडलिंग का कार्य वर्ष 2018-19 में किया था. जिसके कार्य की राशि करीब 65 लाख रुपए विभाग की ओर से बकाया चल रही है.

विभाग के अधिकारियों द्वारा पूर्व में कुछ राशि का भुगतान दबाव बनाकर और धमका कर रिश्वत लेकर किया गया. वर्तमान में सहकारी समिति के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार जिनके पास वैर सहकारी समिति के जनरल मैनेजर का अतिरिक्त चार्ज है, द्वारा 2 लाख रुपए की राशि का भुगतान करने की एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगे जा रहे हैं.

पढे़ं- राम और कृष्ण की कृपा से भाग रहा कोरोना, वरना वैक्सीनेशन के इंतजार में मर जाते लोग : प्रताप सिंह खाचरियावास

एसीबी द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया और सत्यापन करने के बाद बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए सहकारी समिति के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार के कहने पर समिति में संविदा पर लगे लेखापाल हरदयाल धाकड़ को 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद सहकारी समिति के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार को एसीबी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया. फिलहाल एसीबी टीम अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

जयुपर एसीबी के उप अधीक्षक नीरज गुरनानी ने बताया कि क्रय-विक्रय सहकारी समिति में सरसों खरीद का ट्रांसपोर्टेशन और हैंडलिंग कार्य करने की कुल भुगतान राशि 65 लाख ठेकेदार की समिति में लंबित पड़ी थी. जिसके भुगतान के लिए पीड़ित घूम रहा था और इस भुगतान राशि में 2व रुपये की राशि का भुगतान देने के लिए समिति के इंस्पेक्टर और अकाउंटेंट ने 50,000 की रिश्वत मांगी थी. जिसे रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

जयपुर. राजस्थान एसीबी की जयपुर इकाई ने भरतपुर के वैर में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए सहकारी समिति के इंस्पेक्टर और लेखापाल को 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के एएसपी आलोक चंद्र शर्मा के निर्देशन में ट्रैप की इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

राजस्थान एसीबी की कार्रवाई

परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने वैर क्रय-विक्रय सहकारी समिति का समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद का ट्रांसपोर्टेशन और हैंडलिंग का कार्य वर्ष 2018-19 में किया था. जिसके कार्य की राशि करीब 65 लाख रुपए विभाग की ओर से बकाया चल रही है.

विभाग के अधिकारियों द्वारा पूर्व में कुछ राशि का भुगतान दबाव बनाकर और धमका कर रिश्वत लेकर किया गया. वर्तमान में सहकारी समिति के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार जिनके पास वैर सहकारी समिति के जनरल मैनेजर का अतिरिक्त चार्ज है, द्वारा 2 लाख रुपए की राशि का भुगतान करने की एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगे जा रहे हैं.

पढे़ं- राम और कृष्ण की कृपा से भाग रहा कोरोना, वरना वैक्सीनेशन के इंतजार में मर जाते लोग : प्रताप सिंह खाचरियावास

एसीबी द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया और सत्यापन करने के बाद बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए सहकारी समिति के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार के कहने पर समिति में संविदा पर लगे लेखापाल हरदयाल धाकड़ को 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद सहकारी समिति के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार को एसीबी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया. फिलहाल एसीबी टीम अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

जयुपर एसीबी के उप अधीक्षक नीरज गुरनानी ने बताया कि क्रय-विक्रय सहकारी समिति में सरसों खरीद का ट्रांसपोर्टेशन और हैंडलिंग कार्य करने की कुल भुगतान राशि 65 लाख ठेकेदार की समिति में लंबित पड़ी थी. जिसके भुगतान के लिए पीड़ित घूम रहा था और इस भुगतान राशि में 2व रुपये की राशि का भुगतान देने के लिए समिति के इंस्पेक्टर और अकाउंटेंट ने 50,000 की रिश्वत मांगी थी. जिसे रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Dec 30, 2020, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.