ETV Bharat / city

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: एसीबी मुख्यालय में शुरू हुई आरोपी संजय जैन से पूछताछ

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 9:54 PM IST

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसीबी द्वारा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय जैन से एसीबी मुख्यालय में पूछताछ शुरू कर दी गई है. एसीबी मुख्यालय में आरोपी संजय जैन से अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जा रही है.

rajasthan political news
आरोपी संजय जैन से पूछताछ

जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसीबी द्वारा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय जैन से एसीबी मुख्यालय में पूछताछ शुरू कर दी गई है. आरोपी संजय जैन को शुक्रवार एसीबी के अधिकारियों द्वारा कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 4 दिन की पुलिस कस्टडी में एसीबी को सौंपा गया है.

एसीबी मुख्यालय में आरोपी संजय जैन से अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही अगले 4 दिनों तक एसीबी मुख्यालय में आरोपी संजय जैन से विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण से जुड़े हुए तमाम बिंदुओं पर गहनता से पूछताछ कर उसके बयान दर्ज किए जाएंगे.

आरोपी संजय जैन से पूछताछ

पढ़ेंः विधायकों की फोन टैपिंग की Viral लिस्ट को राजस्थान पुलिस ने बताया Fake

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप के आधार पर एसीबी मुख्यालय में दो एफआईआर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत दर्ज की गई हैं. सोशल मीडिया पर जो ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, उसकी सत्यता को प्रमाणित करने के लिए एसीबी द्वारा आरोपी संजय जैन को गिरफ्तार कर 4 दिन की रिमांड पर लिया गया है.

पढ़ें: MLA हॉर्स ट्रेडिंग केस: SOG ने पेश की FR, कोर्ट ने संजय जैन सहित अन्य को रिहा करने के दिए आदेश

आरोपी संजय जैन से प्रकरण में पूछताछ करने के साथ ही एफआईआर में जिन अन्य लोगों को नामजद किया गया है, उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी. आरोपी संजय जैन का विधायक भंवरलाल शर्मा से क्या नाता है इस बिंदु पर भी एसीबी द्वारा जांच की जा रही है. आवश्यकता पड़ने पर अनुसंधान के लिए आरोपी संजय जैन के वॉयस सैंपल भी एसीबी द्वारा रिकॉर्ड किए जाएंगे. जिसके लिए एसीबी द्वारा कोर्ट से परमिशन भी ली गई है.

जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसीबी द्वारा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय जैन से एसीबी मुख्यालय में पूछताछ शुरू कर दी गई है. आरोपी संजय जैन को शुक्रवार एसीबी के अधिकारियों द्वारा कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 4 दिन की पुलिस कस्टडी में एसीबी को सौंपा गया है.

एसीबी मुख्यालय में आरोपी संजय जैन से अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही अगले 4 दिनों तक एसीबी मुख्यालय में आरोपी संजय जैन से विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण से जुड़े हुए तमाम बिंदुओं पर गहनता से पूछताछ कर उसके बयान दर्ज किए जाएंगे.

आरोपी संजय जैन से पूछताछ

पढ़ेंः विधायकों की फोन टैपिंग की Viral लिस्ट को राजस्थान पुलिस ने बताया Fake

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप के आधार पर एसीबी मुख्यालय में दो एफआईआर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत दर्ज की गई हैं. सोशल मीडिया पर जो ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, उसकी सत्यता को प्रमाणित करने के लिए एसीबी द्वारा आरोपी संजय जैन को गिरफ्तार कर 4 दिन की रिमांड पर लिया गया है.

पढ़ें: MLA हॉर्स ट्रेडिंग केस: SOG ने पेश की FR, कोर्ट ने संजय जैन सहित अन्य को रिहा करने के दिए आदेश

आरोपी संजय जैन से प्रकरण में पूछताछ करने के साथ ही एफआईआर में जिन अन्य लोगों को नामजद किया गया है, उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी. आरोपी संजय जैन का विधायक भंवरलाल शर्मा से क्या नाता है इस बिंदु पर भी एसीबी द्वारा जांच की जा रही है. आवश्यकता पड़ने पर अनुसंधान के लिए आरोपी संजय जैन के वॉयस सैंपल भी एसीबी द्वारा रिकॉर्ड किए जाएंगे. जिसके लिए एसीबी द्वारा कोर्ट से परमिशन भी ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.