जयपुर. प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के समन्वय के साथ सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर 1 महीने के लिए सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के साथ लगातार बस और ट्रक ऑपरेटर्स तरह-तरह की यूनियन के द्वारा सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे हैं.
राजधानी जयपुर में मंगलवार को ऑल राजस्थान कॉन्टैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर एसोसिएशन की ओर से एक निजी होटल में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विशिष्ट अतिथि आरटीओ राकेश शर्मा रहे. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारी भी इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंतर्गत बस ऑपरेटर और ड्राइवरों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत यातायात नियमों के बारे में जानकारी भी दी गई. वहीं इस दौरान बस चालकों का आई चेकअप करवाया गया, साथ ही बस ऑपरेटर के चेकअप के साथ बस ऑपरेटर और ड्राइवरों का आई चेकअप कर यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई.
पढ़ें: गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान में आज से शुरू करेंगे Join Congress Social Media Campaign
इस दौरान परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाईवे निर्माण में राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर काम करना चाहिए. प्रताप सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग इस समय सड़क सुरक्षा माह चला रहा है और पूरे देश भर में सड़क दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है. मंत्री ने कंहा सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना हाईवे पर हो रहीं हैं. मंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री से मिलकर ब्लैक स्पॉट को खत्म करने की बात भी कही थी.
परिवहन मंत्री ने कहा कि जो काम हमारा है, वह प्रदेश की गहलोत सरकार करे और जो काम केंद्र सरकार का है उसे गडकरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा की सरकार पूरा करें. प्रताप सिंह ने कहा कि जब वह दिल्ली गए थे और नितिन गडकरी से मिले थे, तब उन्होंने कहा था कि जो काम केंद्र सरकार का है, वह उन्हें करना ही पड़ेगा. प्रताप सिंह का कहना है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना है कि प्रदेश में सड़क दुर्घटना है, वह रुकनी चाहिए और इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में कमी भी आई है.