ETV Bharat / city

अब घर बैठे SMS के माध्यम से जान सकेंगे बिजली के बिल की जानकारी - बिजली बिल की जानकारी एसएमएस से

उपभोक्ता अपना बिल समय पर भर सकें, इसके लिए डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं को घर बैठे ऑनलाइन सेवाएं देना शुरू कर रहा है. इसके लिए उपभोक्ताओं को 7065051222 नम्बर पर JVVNL BILL के साथ K नंबर या JVVNL K नंबर लिखकर एसएमएस करना होगा.

बिजली बिल की जानकारी एसएमएस से, Information about electricity bill by SMS
बिजली बिल की जानकारी SMS से
author img

By

Published : May 21, 2020, 12:01 AM IST

जयपुर. लॉकडाउन 4.0 में तमाम छूट मिलने के बाद भी जयपुर डिस्कॉम का खजाना अब तक खाली है. उपभोक्ता अपना बिल समय पर भर सकें, इसके लिए डिस्कॉम उपभोक्ताओं को घर बैठे ऑनलाइन सेवाएं दे रहा है.

इसी तरह उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जयपुर डिस्कॉम द्वारा जारी किए हुए एसएमएस नम्बर 7065051222 नम्बर पर उपभोक्ता JVVNL REGMOB के साथ 12 अंकों का K नंबर लिखकर अपने मोबाइल से भेजेगें, तो डिस्कॉम के रिकॉर्ड में उनका मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड हो जाएगा.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला

इससे उपभोक्ता को बिल जारी होते ही हर माह अपने बिजली बिल की जानकारी एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जाएगी. जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ए. के. गुप्ता ने बताया कि बिजली का बिल प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता 7065051222 नम्बर पर JVVNL BILL के साथ K नंबर या JVVNL के नंबर लिखकर एसएमएस करके भी बिल प्राप्त कर सकते है.

JVVNL LPAY के साथ के नंबर करके लास्ट पेमेन्ट डिटेल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और JVVNL MOB के साथ के नंबर लिखकर एसएमएस करके JVVNL के रिकार्ड में क्या नम्बर रजिस्टर्ड है, पता कर सकते हैं.

गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते अप्रेल और मई, 2020 में जारी होने वाले कृषि और 150 यूनिट तक प्रतिमाह उपभोग वाले घरेलू बिल भुगतान को 31 मई, 2020 तक स्थगित किया गया है, माफ नहीं किया है. गुप्ता ने कहा कि उपभोक्ताओं से अपील है कि घरेलू और कृषि उपभोक्ता 31 मई, 2020 तक राशि का भुगतान करके 5 प्रतिशत राशि के बराबर रिबेट आगामी माह में प्राप्त कर सकते हैं. अन्य श्रेणी के उपभोक्ता 31 मई, 2020 तक बिल भुगतान करके एक प्रतिशत तक रिबेट का लाभ आगामी माह के बिल में पा सकते हैं.

पढ़ेंः लॉकडाउन की वजह से बढ़ेगा खरीफ फसल की बुवाई का रकबा, खाद और बीज को लेकर ये है प्लान

उन्होंने बताया कि बिल प्राप्त करने और निगम की अन्य सेवाओं का घर बैठे उपभोग करने हेतु उपभोक्ता बिजली मित्र ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उपभोक्ताओं के डिमाण्ड की अंतिम तिथि 22 मार्च से 31 मई, 2020 तक है, वो अपने डिमाण्ड की राशि एक जून, 2020 तक जमा करवा सकते हैं.

जयपुर. लॉकडाउन 4.0 में तमाम छूट मिलने के बाद भी जयपुर डिस्कॉम का खजाना अब तक खाली है. उपभोक्ता अपना बिल समय पर भर सकें, इसके लिए डिस्कॉम उपभोक्ताओं को घर बैठे ऑनलाइन सेवाएं दे रहा है.

इसी तरह उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जयपुर डिस्कॉम द्वारा जारी किए हुए एसएमएस नम्बर 7065051222 नम्बर पर उपभोक्ता JVVNL REGMOB के साथ 12 अंकों का K नंबर लिखकर अपने मोबाइल से भेजेगें, तो डिस्कॉम के रिकॉर्ड में उनका मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड हो जाएगा.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला

इससे उपभोक्ता को बिल जारी होते ही हर माह अपने बिजली बिल की जानकारी एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जाएगी. जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ए. के. गुप्ता ने बताया कि बिजली का बिल प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता 7065051222 नम्बर पर JVVNL BILL के साथ K नंबर या JVVNL के नंबर लिखकर एसएमएस करके भी बिल प्राप्त कर सकते है.

JVVNL LPAY के साथ के नंबर करके लास्ट पेमेन्ट डिटेल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और JVVNL MOB के साथ के नंबर लिखकर एसएमएस करके JVVNL के रिकार्ड में क्या नम्बर रजिस्टर्ड है, पता कर सकते हैं.

गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते अप्रेल और मई, 2020 में जारी होने वाले कृषि और 150 यूनिट तक प्रतिमाह उपभोग वाले घरेलू बिल भुगतान को 31 मई, 2020 तक स्थगित किया गया है, माफ नहीं किया है. गुप्ता ने कहा कि उपभोक्ताओं से अपील है कि घरेलू और कृषि उपभोक्ता 31 मई, 2020 तक राशि का भुगतान करके 5 प्रतिशत राशि के बराबर रिबेट आगामी माह में प्राप्त कर सकते हैं. अन्य श्रेणी के उपभोक्ता 31 मई, 2020 तक बिल भुगतान करके एक प्रतिशत तक रिबेट का लाभ आगामी माह के बिल में पा सकते हैं.

पढ़ेंः लॉकडाउन की वजह से बढ़ेगा खरीफ फसल की बुवाई का रकबा, खाद और बीज को लेकर ये है प्लान

उन्होंने बताया कि बिल प्राप्त करने और निगम की अन्य सेवाओं का घर बैठे उपभोग करने हेतु उपभोक्ता बिजली मित्र ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उपभोक्ताओं के डिमाण्ड की अंतिम तिथि 22 मार्च से 31 मई, 2020 तक है, वो अपने डिमाण्ड की राशि एक जून, 2020 तक जमा करवा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.