जयपुर. राजधानी के झालाना डूंगरी क्षेत्र में पुलिस द्वारा देर रात 11 बजे नाकाबंदी की जा रही थी. उसी दौरान बस्ती के कुछ शराब के नशे में धुत युवकों ने उत्पात मचाना शुरू किया. पुलिस ने जब शराब के नशे में गाड़ी दौड़ा रहे युवकों को रोका और समझाइश की कोशिश की तो युवक पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े और फिर वहां से भाग निकले.
वहीं कुछ देर बाद वह युवक कुछ बदमाशों के साथ नाकाबंदी प्वाइंट पर पहुंचे और वहां पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ झड़प करने लगे. इस दौरान हाथापाई हुई और पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी गई. नाकाबंदी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने झालाना बस्ती में सर्च ऑपरेशन चलाकर 15 लोगों को हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ेंः बेटी की लव मैरिज से गुस्साए परिजनों ने की मारपीट, अपहरण करने का भी किया प्रयास
वहीं पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के प्रकरण में नामजद किए गए तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश पूर्व में भी अनेक आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं और आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार भी हो चुके हैं. फिलहाल, प्रकरण में फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.