ETV Bharat / city

जयपुर: चैकिंग प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों से नशे में धुत बदमाशों की झड़प, 3 गिरफ्तार - पुलिसकर्मियों से मारपीट

राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और उनमें पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है. राजधानी के गांधीनगर थाना इलाके में गुरुवार देर रात नाकाबंदी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में धुत कुछ युवकों को रोका, तो वे पुलिसकर्मियों से ही उलझ पड़े. इस पर गांधीनगर थाने की पीसीआर वैन को मौके पर भेजा गया, लेकिन तब तक युवक वहां से जा चुके थे.

jaipur police news  nakabandi in jaipur  jhalana dungari in jaipur  jaipur news  rajasthan news  जयपुर की खबर
शराब के नशे में धुत बदमाशों ने की झड़प
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 5:16 PM IST

जयपुर. राजधानी के झालाना डूंगरी क्षेत्र में पुलिस द्वारा देर रात 11 बजे नाकाबंदी की जा रही थी. उसी दौरान बस्ती के कुछ शराब के नशे में धुत युवकों ने उत्पात मचाना शुरू किया. पुलिस ने जब शराब के नशे में गाड़ी दौड़ा रहे युवकों को रोका और समझाइश की कोशिश की तो युवक पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े और फिर वहां से भाग निकले.

शराब के नशे में धुत बदमाशों ने की झड़प

वहीं कुछ देर बाद वह युवक कुछ बदमाशों के साथ नाकाबंदी प्वाइंट पर पहुंचे और वहां पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ झड़प करने लगे. इस दौरान हाथापाई हुई और पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी गई. नाकाबंदी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने झालाना बस्ती में सर्च ऑपरेशन चलाकर 15 लोगों को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ेंः बेटी की लव मैरिज से गुस्साए परिजनों ने की मारपीट, अपहरण करने का भी किया प्रयास

वहीं पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के प्रकरण में नामजद किए गए तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश पूर्व में भी अनेक आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं और आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार भी हो चुके हैं. फिलहाल, प्रकरण में फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.

जयपुर. राजधानी के झालाना डूंगरी क्षेत्र में पुलिस द्वारा देर रात 11 बजे नाकाबंदी की जा रही थी. उसी दौरान बस्ती के कुछ शराब के नशे में धुत युवकों ने उत्पात मचाना शुरू किया. पुलिस ने जब शराब के नशे में गाड़ी दौड़ा रहे युवकों को रोका और समझाइश की कोशिश की तो युवक पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े और फिर वहां से भाग निकले.

शराब के नशे में धुत बदमाशों ने की झड़प

वहीं कुछ देर बाद वह युवक कुछ बदमाशों के साथ नाकाबंदी प्वाइंट पर पहुंचे और वहां पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ झड़प करने लगे. इस दौरान हाथापाई हुई और पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी गई. नाकाबंदी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने झालाना बस्ती में सर्च ऑपरेशन चलाकर 15 लोगों को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ेंः बेटी की लव मैरिज से गुस्साए परिजनों ने की मारपीट, अपहरण करने का भी किया प्रयास

वहीं पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के प्रकरण में नामजद किए गए तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश पूर्व में भी अनेक आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं और आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार भी हो चुके हैं. फिलहाल, प्रकरण में फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.