ETV Bharat / city

20 अगस्त से शुरू होगी इंदिरा रसोई, जरूरतमंदों को 8 रुपए में मिलेगा पौष्टिक भोजन - When will Indira Rasoi start]

राजस्थान में 20 अगस्त से सभी नगरीय निकायों में इंदिरा रसोई की शुरुआत होगी. इसके तहत जरूरतमंदों को 8 रुपए में पौष्टिक भोजन मिलेगा. प्रदेश में 358 इंदिरा रसोई शुरू की जाएंगी.

rajasthan news,  indira rasoi,  indira rasoi in rajasthan
20 अगस्त से सभी नगरीय निकायों में शुरू होगी इंदिरा रसोई
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 1:08 AM IST

Updated : Aug 3, 2020, 1:36 AM IST

जयपुर. जरूरतमंदों को अच्छा और सस्ता खाना पहुंचाने के लिए प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 20 अगस्त से इंदिरा रसोई की शुरुआत होगी. प्रदेश में 358 रसोई शुरू की जाएंगी, जिन्हें व्यवस्थित करने के लिए सरकार 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इसके संचालन को लेकर राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. साथ ही नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं में रसोइयों की संख्या भी निर्धारित की है.

प्रदेश में 358 इंदिरा रसोई शुरू की जाएंगी

कोई भूखा ना सोए के संकल्प को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में इंदिरा रसोई संचालित करने की निर्देश दिए हैं. जहां जरूरतमंद को 8 रुपए में भोजन उपलब्ध हो सकेगा. जयपुर में 20, कोटा और जोधपुर में 16, अजमेर, बीकानेर और उदयपुर में 10, जबकि भरतपुर में 5 इंदिरा रसोई का संचालन होगा. इसके अलावा प्रदेश की 34 नगर परिषदों में प्रत्येक में तीन रसोई और 169 नगर पालिकाओं में प्रत्येक में एक रसोई संचालित होगी.

पढ़ें: सियासी घमासान के बीच CM गहलोत ने की आंदोलनरत किसान नेताओं से मुलाकात

योजना का संचालन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समन्वय और मॉनिटरिंग समिति के निर्देशन में किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इन रसोइयों का बजट 100 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है. राज्य सरकार प्रत्येक कैंटीन संचालक को 5 लाख रुपए मुहैया कराएगी. इससे इंफ्रास्ट्रक्चर, वेटर के लिए ड्रेस आदि का इंतजाम किया जा सकेगा. इसके अलावा स्थानीय निकाय कैंटीन के लिए जमीन उपलब्ध कराएगा.

rajasthan news,  indira rasoi,  indira rasoi in rajasthan
8 रुपए में मिलेगा पौष्टिक भोजन

इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों की ओर पलायन करने वाली जनसंख्या, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, मजदूर चौकड़ी, विभिन्न मंडियों और कच्ची बस्ती में रहने वाले गरीब परिवारों को पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराना है. इंदिरा रसोई में मिलने वाली थाली की कीमत 20 रुपए होगी, लेकिन ग्राहकों से केवल 8 रुपए लिए जाएंगे. शेष 12 रुपए का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15वीं विधानसभा के बजट सत्र में इंदिरा रसोई योजना की घोषणा की थी. साथ ही पिछली सरकार की अन्नपूर्णा रसोई योजना में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने का जिक्र करते हुए, इन्हें ठीक करने का अलग से कार्य किए जाने की भी बात कही थी.

जयपुर. जरूरतमंदों को अच्छा और सस्ता खाना पहुंचाने के लिए प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 20 अगस्त से इंदिरा रसोई की शुरुआत होगी. प्रदेश में 358 रसोई शुरू की जाएंगी, जिन्हें व्यवस्थित करने के लिए सरकार 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इसके संचालन को लेकर राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. साथ ही नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं में रसोइयों की संख्या भी निर्धारित की है.

प्रदेश में 358 इंदिरा रसोई शुरू की जाएंगी

कोई भूखा ना सोए के संकल्प को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में इंदिरा रसोई संचालित करने की निर्देश दिए हैं. जहां जरूरतमंद को 8 रुपए में भोजन उपलब्ध हो सकेगा. जयपुर में 20, कोटा और जोधपुर में 16, अजमेर, बीकानेर और उदयपुर में 10, जबकि भरतपुर में 5 इंदिरा रसोई का संचालन होगा. इसके अलावा प्रदेश की 34 नगर परिषदों में प्रत्येक में तीन रसोई और 169 नगर पालिकाओं में प्रत्येक में एक रसोई संचालित होगी.

पढ़ें: सियासी घमासान के बीच CM गहलोत ने की आंदोलनरत किसान नेताओं से मुलाकात

योजना का संचालन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समन्वय और मॉनिटरिंग समिति के निर्देशन में किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इन रसोइयों का बजट 100 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है. राज्य सरकार प्रत्येक कैंटीन संचालक को 5 लाख रुपए मुहैया कराएगी. इससे इंफ्रास्ट्रक्चर, वेटर के लिए ड्रेस आदि का इंतजाम किया जा सकेगा. इसके अलावा स्थानीय निकाय कैंटीन के लिए जमीन उपलब्ध कराएगा.

rajasthan news,  indira rasoi,  indira rasoi in rajasthan
8 रुपए में मिलेगा पौष्टिक भोजन

इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों की ओर पलायन करने वाली जनसंख्या, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, मजदूर चौकड़ी, विभिन्न मंडियों और कच्ची बस्ती में रहने वाले गरीब परिवारों को पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराना है. इंदिरा रसोई में मिलने वाली थाली की कीमत 20 रुपए होगी, लेकिन ग्राहकों से केवल 8 रुपए लिए जाएंगे. शेष 12 रुपए का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15वीं विधानसभा के बजट सत्र में इंदिरा रसोई योजना की घोषणा की थी. साथ ही पिछली सरकार की अन्नपूर्णा रसोई योजना में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने का जिक्र करते हुए, इन्हें ठीक करने का अलग से कार्य किए जाने की भी बात कही थी.

Last Updated : Aug 3, 2020, 1:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.