जयपुर. कोरोना की तीसरी लहर के कारण वेस्टइंडीज के भारत दौरे का शेड्यूल बदला गया है. पहले ये मुकाबले 6 शहरों में होने थे, जिसमें जयपुर भी शामिल था. अब बोर्ड ने बताया है कि वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले अहमदाबाद और टी-20 सीरीज के 3 मैच कोलकाता में खेले जाएंगे.
करीब 8 साल बाद जयपुर को एकदिवसीय मुकाबले की मेजबानी बीसीसीआई की ओर से सौंपी गई थी. 9 फरवरी को भारत और वेस्टइंडीज के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर एकदिवसीय मुकाबला खेला जाना था. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बीसीसीआई ने जयपुर को दी जाने वाली मेजबानी छीन ली है.
अब अहमदाबाद और कोलकाता में ही एक दिवसीय और टी-20 मुकाबले करवाने का फैसला लिया गया है. दरअसल करीब 8 वर्ष पहले अंतिम एकदिवसीय मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला गया था. इसके बाद किसी भी तरह का कोई एक दिवसीय मुकाबला जयपुर में आयोजित नहीं हुआ.
8 साल पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला गया था. हालांकि मैच को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई थी लेकिन वेन्यू चेंज होने के कारण अब एसएमएस स्टेडियम पर मैच आयोजित नहीं होगा.