जयपुर. राजधानी जयपुर में शुक्रवार को इंडिया ट्रैवल मार्ट का आगाज (India Travel Mart inaugurated in Jaipur) हुआ है. राजस्थान पर्यटन विभाग के डायरेक्टर निशांत जैन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. देशभर के पर्यटन विभाग से जुड़े लोगों ने इंडिया ट्रैवल मार्ट में स्टाल लगाए हैं. "एक भारत श्रेष्ठ भारत देखो अपना देश" के तहत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में 17 से 19 दिसंबर तक तीन दिवसीय इंडिया ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है.
पर्यटन के लिए इंडिया ट्रैवल मार्ट एक नई उम्मीद लेकर आया है. इससे पर्यटन और पर्यटन बाजार को बढ़ावा मिलेगा. सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच साझेदारी को भी प्रोत्साहन मिलेगा. घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने पर केंद्रित यह आयोजन पर्यटन के पुनरुत्थान की एक पहल है. शोकेस और कॉन्क्लेव बिरला ऑडिटोरियम में 3 दिन तक चलेगा.
आईसीएम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय गुप्ता के मुताबिक शोकेस और कॉन्क्लेव का मूल उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और ट्रैवल ट्रेंड समुदाय को एक मंच पर लाना है. बड़ी संख्या में पर्यटन बोर्ड के साथ-साथ निजी प्रतिभागियों को पर्यटन के पुनरुत्थान के लिए जयपुर में एक स्थान पर लाया गया है. ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री को एक मंच पर लाने का काम किया गया है, जहां पर इंडस्ट्री के लोग अपने उपभोक्ताओं से सीधे बातचीत कर सकते हैं. जयपुर से पहले देश के विभिन्न राज्यों में भी इंडिया ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जा चुका है.
राजस्थान पर्यटन विभाग के डायरेक्टर निशांत जैन ने बताया कि राजस्थान टूरिज्म भी पूरे देश में फैल रहा है. आज जयपुर में भी ट्रैवल मार्ट का आगाज हुआ है. देश के विभिन्न राज्यों से टूरिज्म डिपार्टमेंट के स्टॉल लगाए गए हैं. तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, जम्मू कश्मीर, पंजाब समेत अन्य राज्यों की स्टाल लगाई गई है. लोगों को टूरिज्म के संबंध में जानकारी लेने का मौका मिला है. राजस्थान पर्यटन विभाग का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट यहां पर आएं. कोशिश की जा रही है कि राजस्थान में टूरिस्ट बढ़ें.