ETV Bharat / city

राजस्थान में 13 दिवसीय सैन्य अभ्यास करेंगे भारत और ओमान - सैन्य अभ्यास करेंगे भारत और ओमान

भारत और ओमान 1 अगस्त से राजस्थान में 13 दिवसीय सैन्य अभ्यास (India and Oman military exercise) करेंगे. यह अभ्यास 13 अगस्त के बीच बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया जाएगा.

भारतीय और ओमान सेना के सैन्य अभ्यास का चौथा संस्करण
भारतीय और ओमान सेना के सैन्य अभ्यास का चौथा संस्करण
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 7:28 AM IST

जयपुर. भारत और ओमान करीब 13 दिनों तक सैन्य अभ्यास (India and Oman military exercise) करेंगे, जो आतंकवाद रोधी अभियान पर केंद्रित होगा. सैन्य अभ्यास की शुरुआत 1 अगस्त यानि आज से होगी. 'अल नजाह-IV' नामक यह अभ्यास एक से 13 अगस्त के बीच बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया जाएगा.

भारतीय और ओमान सेना की टुकड़ियों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'AL NAJAH-IV' का चौथा संस्करण 1 से 13 अगस्त 2022 तक होगा. यह अभ्यास महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (राजस्थान) के विदेशी प्रशिक्षण नोड में होने (India and Oman joint military exercise) वाला है. इसके लिए ओमान पैराशूट रेजिमेंट सुल्तान के 60 कर्मियों की सेना टुकड़ी अभ्यास स्थल पर पहुंच चुकी है. भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व 18 मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री बटालियन के सैनिकों की ओर से किया जाता है.

पढ़ें. भारत और ओमान एयरफोर्स का युद्धाभ्यास: जोधपुर के आसमान में गरजे भारत-ओमान के लड़ाकू विमान

Ex AL NAJAH IV का पिछला संस्करण मस्कट में 12 से 25 मार्च 2019 तक आयोजित किया गया था. 13 दिनों तक चलने वाले अभ्यास में पेशेवर बातचीत, अभ्यास, प्रक्रियायों की आपसी समझ, संयुक्त कमान, नियंत्रण संरचनाओं की स्थापना और आतंकवादी खतरों का उन्मूलन शामिल है. यह अभ्यास संयुक्त शारीरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, सामरिक अभ्यास, तकनीक और प्रक्रियायों के आयोजन के साथ संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन, क्षेत्रीय सुरक्षा संचालन और शांति रक्षा संचालन पर भी ध्यान केंद्रित करेगा.

संयुक्त मोबाइल वाहन चेक पोस्ट की स्थापना, संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान के बाद निर्मित क्षेत्र में संयुक्त कक्ष हस्तक्षेप अभ्यास जैसे 48 घंटे लंबे व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किए गए हैं. संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य भारतीय और ओमान की सेना के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाना (Indian and Oman army joint exercise) है.

जयपुर. भारत और ओमान करीब 13 दिनों तक सैन्य अभ्यास (India and Oman military exercise) करेंगे, जो आतंकवाद रोधी अभियान पर केंद्रित होगा. सैन्य अभ्यास की शुरुआत 1 अगस्त यानि आज से होगी. 'अल नजाह-IV' नामक यह अभ्यास एक से 13 अगस्त के बीच बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया जाएगा.

भारतीय और ओमान सेना की टुकड़ियों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'AL NAJAH-IV' का चौथा संस्करण 1 से 13 अगस्त 2022 तक होगा. यह अभ्यास महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (राजस्थान) के विदेशी प्रशिक्षण नोड में होने (India and Oman joint military exercise) वाला है. इसके लिए ओमान पैराशूट रेजिमेंट सुल्तान के 60 कर्मियों की सेना टुकड़ी अभ्यास स्थल पर पहुंच चुकी है. भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व 18 मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री बटालियन के सैनिकों की ओर से किया जाता है.

पढ़ें. भारत और ओमान एयरफोर्स का युद्धाभ्यास: जोधपुर के आसमान में गरजे भारत-ओमान के लड़ाकू विमान

Ex AL NAJAH IV का पिछला संस्करण मस्कट में 12 से 25 मार्च 2019 तक आयोजित किया गया था. 13 दिनों तक चलने वाले अभ्यास में पेशेवर बातचीत, अभ्यास, प्रक्रियायों की आपसी समझ, संयुक्त कमान, नियंत्रण संरचनाओं की स्थापना और आतंकवादी खतरों का उन्मूलन शामिल है. यह अभ्यास संयुक्त शारीरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, सामरिक अभ्यास, तकनीक और प्रक्रियायों के आयोजन के साथ संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन, क्षेत्रीय सुरक्षा संचालन और शांति रक्षा संचालन पर भी ध्यान केंद्रित करेगा.

संयुक्त मोबाइल वाहन चेक पोस्ट की स्थापना, संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान के बाद निर्मित क्षेत्र में संयुक्त कक्ष हस्तक्षेप अभ्यास जैसे 48 घंटे लंबे व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किए गए हैं. संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य भारतीय और ओमान की सेना के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाना (Indian and Oman army joint exercise) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.