जयपुर. नगर निगम चुनाव का बिगुल बजने के बाद प्रत्याशियों की ओर से नामांकन का दौर जारी है. नामांकन के दूसरे दिन भी आरओ दफ्तर सुनसान नजर आए और रिटर्निंग अधिकारी प्रत्याशियों का इंतजार करते हुए दिखाई दिए. गुरुवार को 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. एक निर्दलीय प्रत्याशी 5000 के सिक्के लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा. इस तरह अब तक 250 वार्डों में 8 प्रत्याशियों ने पार्षद चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया किया है.
![Nomination for Body Election, Body Election in Jaipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-05-nigamchaunav-namankan-av-rj10002_15102020212006_1510f_1602777006_1091.jpg)
जयपुर नगर निगम हेरिटेज में एक और नगर निगम ग्रेटर में 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. जयपुर नगर निगम के हेरिटेज के वार्ड संख्या 70 में एक प्रत्याशी और जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड संख्या 8, 10, 41, 59 और 108 में एक-एक प्रत्याशी की ओर से नामांकन दाखिल किया गया. हेरिटेज निगम के वार्ड नंबर 70 में निर्दलीय प्रत्याशी विजय शंकर शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया. खास बात यह रही कि विजय शंकर शर्मा 5000 के सिक्के लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इतने सारे सिक्के देखकर कर्मचारी सकते में आ गए. कर्मचारियों को सिक्के गिनने में काफी समय लगा.
पढ़ें- निगम चुनाव में कांग्रेस के वैभव और बीजेपी के शेखावत की होगी बड़ी भूमिका
अभी दो प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और भाजपा ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की. 17 अक्टूबर से नवरात्र शुरू होंगे और नवरात्र कोई भी काम करने के लिए शुभ माना जाता है. 19 अक्टूबर को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है, इसलिए 17 और 19 अक्टूबर को 25 आरओ दफ्तर में नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ेगी. कोविड को देखते हुए नगर निगम हेरिटेज के लिए 10 और नगर निगम ग्रेटर के लिए 15 रिटर्निंग अधिकारी लगाए गए हैं. बता दें कि जयपुर में कुल 250 वार्डों में निगम के चुनाव होंगे. इसमें नगर निगम हेरिटेज के 100 और ग्रेटर के 150 वार्ड शामिल हैं.