ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, जानें क्या होगा 'खास' - राजस्थानी स्वतंत्र दिवस समारोह

मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस का समारोह हर वर्ष की तरह भव्य और हर्षोल्लास के साथ आयोजित होगा, लेकिन कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना कराई जाएगी. इस अवसर पर संगीत नाटक अकादमी के युवा कलाकार आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्र दिवस समारोह
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 7:35 PM IST

जयपुर. स्वतंत्रता दिवस का समारोह 15 अगस्त को सवाई मानसिंह स्टेडियम में कोरोना वायरस की गाइडलाइन की पालना करते हुए पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने सभी अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के साथ ही कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सफल बनाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्र दिवस समारोह

मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने कहा कि समारोह हर वर्ष की तरह भव्य और हर्षोल्लास के साथ आयोजित होगा, लेकिन कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना कराई जाएगी. संगीत नाटक अकादमी के युवा कलाकार आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. पुलिस विभाग की ओर से हॉर्स और डॉग शो का आयोजन होगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुलिस, आरएसी और होमगार्ड की विभिन्न टुकड़िया परेड में शामिल होंगी.

यह भी पढ़ें : संभावित विधानसभा सत्र पर राजेंद्र राठौड़ का कटाक्ष, कहा- शासन के लिए बड़ा कलंक साबित होगा

साथ ही कहा कि सेंटर पुलिस और आर्मी बैंड प्रदर्शन भी करेंगे. इस दौरान राजीव स्वरूप ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में प्रवेश, बैठक व्यवस्था, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित हर आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित कराई जाए. आगंतुकों को मास्क लगाकर ही प्रवेश दिया जाए. साथ ही सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए. प्रत्येक प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था हो. सीढ़ियों पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार मार्किंग कर व्यवस्था का प्रबंध किया जाए.

मुख्य सचिव ने बताया कि समारोह के दौरान कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूकता का संदेश दिया जाएगा. कार्यक्रम से पूर्व इसमें संबंधित जिंगल्स बजाए जाएंगे. कोरोना से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों, चिकित्सा कर्मियों, सफाई कर्मचारियों, महिला बाल विकास विभाग के कार्मिकों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में आमंत्रित किया जाएगा, जिन्हें विशेष ब्लॉक में बैठाया जाएगा. जहां कोरोना जागरूकता सम्बन्धी फ्लेगस और बैनर प्रदर्शित किए जाएंगे.

जयपुर. स्वतंत्रता दिवस का समारोह 15 अगस्त को सवाई मानसिंह स्टेडियम में कोरोना वायरस की गाइडलाइन की पालना करते हुए पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने सभी अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के साथ ही कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सफल बनाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्र दिवस समारोह

मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने कहा कि समारोह हर वर्ष की तरह भव्य और हर्षोल्लास के साथ आयोजित होगा, लेकिन कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना कराई जाएगी. संगीत नाटक अकादमी के युवा कलाकार आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. पुलिस विभाग की ओर से हॉर्स और डॉग शो का आयोजन होगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुलिस, आरएसी और होमगार्ड की विभिन्न टुकड़िया परेड में शामिल होंगी.

यह भी पढ़ें : संभावित विधानसभा सत्र पर राजेंद्र राठौड़ का कटाक्ष, कहा- शासन के लिए बड़ा कलंक साबित होगा

साथ ही कहा कि सेंटर पुलिस और आर्मी बैंड प्रदर्शन भी करेंगे. इस दौरान राजीव स्वरूप ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में प्रवेश, बैठक व्यवस्था, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित हर आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित कराई जाए. आगंतुकों को मास्क लगाकर ही प्रवेश दिया जाए. साथ ही सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए. प्रत्येक प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था हो. सीढ़ियों पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार मार्किंग कर व्यवस्था का प्रबंध किया जाए.

मुख्य सचिव ने बताया कि समारोह के दौरान कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूकता का संदेश दिया जाएगा. कार्यक्रम से पूर्व इसमें संबंधित जिंगल्स बजाए जाएंगे. कोरोना से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों, चिकित्सा कर्मियों, सफाई कर्मचारियों, महिला बाल विकास विभाग के कार्मिकों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में आमंत्रित किया जाएगा, जिन्हें विशेष ब्लॉक में बैठाया जाएगा. जहां कोरोना जागरूकता सम्बन्धी फ्लेगस और बैनर प्रदर्शित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.