ETV Bharat / city

CAA-NRC के खिलाफ जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू...नाम दिया 'शाहीन बाग-जयपुर' - सीएए के विरोध में प्रदर्शन

सीएए और एनआरसी को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है. इसका नाम दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर शाहीन बाग-जयपुर रखा गया है.

protest against CAA, जयपुर में विरोध प्रदर्शन
CAA और NRC के विरोध में जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 6:13 PM IST

जयपुर. सीएए और एनआरसी के विरोध में देशभर में कई स्थानों पर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच शुक्रवार दोपहर बाद जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया। यह धरना राजधानी के शहीद स्मारक पर शुरू हुआ है. इसका नाम दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर शाहीन बाग-जयपुर रखा गया है. मौके पर सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.

CAA और NRC के विरोध में जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

इस धरने में पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए. इसमें खासतौर से महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल थीं. धरने में शामिल लोगों की नाराजगी थी कि देश में जब अर्थव्यवस्था पूरी तरीके से बिगड़ी हुई है तो ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था सुधारने की बजाय केंद्र की मोदी सरकार CAA और एनआरसी जैसे मुद्दों पर काम कर रही है.

भीम आर्मी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलोफर खान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आज से जयपुर के शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है. ये धरना जब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार अपने फैसलों को वापस नहीं लेती. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से लंबे समय से शाहीन बाग में जो आंदोलन चल रहा है, उसी की तर्ज पर जयपुर में भी जयपुर शाहीन बाग नाम से यह अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जा रहा है.

धरने को 2 दर्जन से अधिक संगठनों ने समर्थन दिया है. जमात-ए-इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष निजामुद्दीन ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार देश को धर्म के नाम पर बांट रही है. जिस तरीके से CAA और एनआरसी को लागू करने की कवायद की जा रही है, उससे देश में भाईचारे का भाव बिगड़ रहा है. केंद्र सरकार धर्म की राजनीति कर रही है.

पढ़ें- उदयपुरः CAA के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार को भेजी 50 फीट की चिट्ठी

उन्होंने कहा कि यह जो धरना शुरू हुआ है और इस धरने में जो बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं. यह उसी के विरोध स्वरूप एक उदाहरण है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसी तरीके से हठधर्मिता बनाती है और अपने लिए गए गलत निर्णय को वापस नहीं लेती है. आंदोलन इसी तरह से चलता रहेगा.

बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर राज्य में अब तक जगह-जगह सांकेतिक रूप से विरोध-प्रदर्शन होते रहे हैं. लेकिन, शुक्रवार दोपहर बाद जयपुर में भी दिल्ली की तर्ज पर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी गई. इस धरने में जुटी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन से लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. सुरक्षा के लिहाज से मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. जबकि, सुरक्षा एजेंसियां भी मुस्तैद होकर हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. खास बात यह है कि अनिश्चितकालीन इस धरने का नाम भी शाहीन बाग-जयपुर रखा गया है.

जयपुर. सीएए और एनआरसी के विरोध में देशभर में कई स्थानों पर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच शुक्रवार दोपहर बाद जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया। यह धरना राजधानी के शहीद स्मारक पर शुरू हुआ है. इसका नाम दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर शाहीन बाग-जयपुर रखा गया है. मौके पर सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.

CAA और NRC के विरोध में जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

इस धरने में पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए. इसमें खासतौर से महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल थीं. धरने में शामिल लोगों की नाराजगी थी कि देश में जब अर्थव्यवस्था पूरी तरीके से बिगड़ी हुई है तो ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था सुधारने की बजाय केंद्र की मोदी सरकार CAA और एनआरसी जैसे मुद्दों पर काम कर रही है.

भीम आर्मी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलोफर खान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आज से जयपुर के शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है. ये धरना जब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार अपने फैसलों को वापस नहीं लेती. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से लंबे समय से शाहीन बाग में जो आंदोलन चल रहा है, उसी की तर्ज पर जयपुर में भी जयपुर शाहीन बाग नाम से यह अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जा रहा है.

धरने को 2 दर्जन से अधिक संगठनों ने समर्थन दिया है. जमात-ए-इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष निजामुद्दीन ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार देश को धर्म के नाम पर बांट रही है. जिस तरीके से CAA और एनआरसी को लागू करने की कवायद की जा रही है, उससे देश में भाईचारे का भाव बिगड़ रहा है. केंद्र सरकार धर्म की राजनीति कर रही है.

पढ़ें- उदयपुरः CAA के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार को भेजी 50 फीट की चिट्ठी

उन्होंने कहा कि यह जो धरना शुरू हुआ है और इस धरने में जो बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं. यह उसी के विरोध स्वरूप एक उदाहरण है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसी तरीके से हठधर्मिता बनाती है और अपने लिए गए गलत निर्णय को वापस नहीं लेती है. आंदोलन इसी तरह से चलता रहेगा.

बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर राज्य में अब तक जगह-जगह सांकेतिक रूप से विरोध-प्रदर्शन होते रहे हैं. लेकिन, शुक्रवार दोपहर बाद जयपुर में भी दिल्ली की तर्ज पर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी गई. इस धरने में जुटी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन से लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. सुरक्षा के लिहाज से मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. जबकि, सुरक्षा एजेंसियां भी मुस्तैद होकर हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. खास बात यह है कि अनिश्चितकालीन इस धरने का नाम भी शाहीन बाग-जयपुर रखा गया है.

Intro:Body:

vikas


Conclusion:
Last Updated : Jan 31, 2020, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.