जयपुर. प्रदेश के तमाम ऑक्सीजन प्लांट पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस मुख्यालय से सभी रेंज आईजी और जिला एसपी को निर्देशित किया गया है. ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन टैंकर और ऑक्सीजन सिलेंडर का परिवहन भी पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच में किया जा रहा है. ऑक्सीजन प्लांट की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
ऑक्सीजन प्लांट पर तैनात होंगे ऑफिसर - एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश के तमाम ऑक्सीजन प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाते हुए प्रत्येक प्लांट पर लाइजन ऑफिसर लगाए गए हैं. जिनका काम ये सुनिश्चित करना है कि ऑक्सीजन प्लांट में उत्पादन या परिवहन से संबंधित किसी तरह की परेशानी न हो. कोई भी व्यक्ति ऑक्सीजन प्लांट की प्रक्रिया को बाधित न कर सके, इसके लिए पुलिसकर्मियों को तैनात करने के साथ ही जिस थाना क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट है उस थाने के थाना अधिकारी को भी लगातार गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- जयपुर के प्राइवेट अस्पतालों में कुछ घंटों का ही ऑक्सीजन बाकी, प्रशासन के दावे हो रहे फेल
पुलिस की निगरानी में होगा ऑक्सीजन का परिवहन - एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश के तमाम ऑक्सीजन प्लांट से पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच ही ऑक्सीजन टैंकर और ऑक्सीजन सिलेंडर का परिवहन किया जाएगा. ऑक्सीजन टैंकर एक निर्धारित गति में चलते हैं और इस दौरान वह किसी स्थान पर जाम में न फंसें इसके लिए पुलिस एस्कॉर्ट के साथ ऑक्सीजन टैंकर को गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.
कहीं ऑक्सीजन की किल्लत हुई तो - ऐसी स्थिति में आस-पास जहां भी ऑक्सीजन उपलब्ध होगी वहां से पुलिस सुरक्षा में एस्कॉर्ट के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जाएगी. ऑक्सीजन का परिवहन करने वाले टैंकर के खाली होने पर भी उसे पुलिस सुरक्षा में ही एस्कॉर्ट के जरिए वापस ऑक्सीजन प्लांट तक पहुंचाया जाएगा.
इन प्लांट पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
इन प्लांट पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
इन प्लांट पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
इन प्लांट पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था