जयपुर. सोमवार को सराफा बाजार के खुलते ही सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है. स्थानीय सराफा बाजार में सोना ₹100 मजबूत हुआ और सोने की कीमत 47550 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. वहीं चांदी की बात की जाए तो चांदी में भी चमक लौटी है और जयपुर के स्थानीय सराफा बाजार में चांदी ₹500 प्रति किलो मजबूत हुई और चांदी के दाम बढ़कर 62300 रुपए प्रति किलो दर्ज किए गए.
पढ़ें. Weather Forecast: राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, आज इन संभागों में हो सकती है बारिश
इसके अलावा जेवराती सोने में भी मामूली बढ़त देखने को मिली और जेवराती सोने का मूल्य 45300 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. कारोबारियों का मानना है कि बीते कुछ समय से कमजोर मांग के चलते सोने और चांदी की कीमतें कम हो रही थी, लेकिन आगामी त्योहारी सीजन में इन दोनों धातुओं की खोई हुई चमक वापस लौट सकती है और एक बार फिर मूल्य बढ़ने की भी उम्मीद है.