अलवर. आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को अलवर में मामा फूड फैक्ट्री और मामा गुटखा कंपनी के मालिक राजन झिरिवाल के घर, फैक्ट्री और गोदामों पर एक साथ छापेमारी की. विभाग की टीम सुबह से ही राजन झिरिवाल के विभिन्न ठिकानों पर छापे मार रही (Income tax raid in Alwar) है. छापे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्टा हो गई, जिन्हे पुलिस की ओर से हटाया गया. विभाग के सूत्रों ने बताया कि करीब 25 गाड़ियों में आयकर विभाग कर्मचारी और अधिकारी सर्ज ऑपरेशन के लिए अलवर पहुंचे हैं.
पढ़ें. Income tax Raid: जयपुर में फाइनेंस कारोबारी के दो ठिकानों पर छापा, टैक्स चोरी की आशंका
आयकर विभाग की टीम प्रदेश में लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में आज बुधवार को अलवर जिले के मत्स्य ओधोगिक क्षेत्र में आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने मामा फूड फैक्ट्री और मामा गुटखा कंपनी के मालिक राजन झिरिवाल के घर, फैक्ट्री, अकाउंटेंट के घर व रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की. हालांकि, विभाग की ओर से इस कार्रवाई के विषय में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन टीम का कहना है कि इन रेडों में बड़ी सफलता मिल (income tax raid on Rajan jhiriwal places in Alwar) सकती है.
छापेमारी की कार्रवाई काफी समय से चल रही है और इसमें बड़ी संख्या में अधिकारी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मामा गुटखा व्यापारी का गुटखा और फूड के व्यापार के अलावा रियल स्टेट में भी बड़ा इन्वेस्टमेंट हैं. सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद जीएसटी विभाग भी जांच पड़ताल कर सकता है. करीब 6 से 7 घंटों में राजन झिरिवाल के सात से आठ ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम रिकॉर्ड खंगालने में लगी है.