ETV Bharat / city

Income tax raid in Alwar: अलवर में गुटखा कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, चल रही है जांच पड़ताल - Income tax raid at Mama food Factory In alwar

आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को मामा फूड फक्ट्री और मामा गुटखा कंपनी के मालिक के घर, फैक्‍ट्री और गोदामों पर (Income tax raid in Alwar) छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में आयकर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

मामा फूड फक्ट्री मालिक के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
मामा फूड फक्ट्री मालिक के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 2:22 PM IST

अलवर. आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को अलवर में मामा फूड फैक्ट्री और मामा गुटखा कंपनी के मालिक राजन झिरिवाल के घर, फैक्‍ट्री और गोदामों पर एक साथ छापेमारी की. विभाग की टीम सुबह से ही राजन झिरिवाल के विभिन्‍न ठिकानों पर छापे मार रही (Income tax raid in Alwar) है. छापे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्टा हो गई, जिन्हे पुलिस की ओर से हटाया गया. विभाग के सूत्रों ने बताया कि करीब 25 गाड़ियों में आयकर विभाग कर्मचारी और अधिकारी सर्ज ऑपरेशन के लिए अलवर पहुंचे हैं.

पढ़ें. Income tax Raid: जयपुर में फाइनेंस कारोबारी के दो ठिकानों पर छापा, टैक्स चोरी की आशंका

आयकर विभाग की टीम प्रदेश में लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में आज बुधवार को अलवर जिले के मत्स्य ओधोगिक क्षेत्र में आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने मामा फूड फैक्ट्री और मामा गुटखा कंपनी के मालिक राजन झिरिवाल के घर, फैक्ट्री, अकाउंटेंट के घर व रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की. हालांकि, विभाग की ओर से इस कार्रवाई के विषय में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन टीम का कहना है कि इन रेडों में बड़ी सफलता मिल (income tax raid on Rajan jhiriwal places in Alwar) सकती है.

Income tax raid in Alwar

छापेमारी की कार्रवाई काफी समय से चल रही है और इसमें बड़ी संख्या में अधिकारी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मामा गुटखा व्यापारी का गुटखा और फूड के व्यापार के अलावा रियल स्टेट में भी बड़ा इन्वेस्टमेंट हैं. सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद जीएसटी विभाग भी जांच पड़ताल कर सकता है. करीब 6 से 7 घंटों में राजन झिरिवाल के सात से आठ ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम रिकॉर्ड खंगालने में लगी है.

अलवर. आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को अलवर में मामा फूड फैक्ट्री और मामा गुटखा कंपनी के मालिक राजन झिरिवाल के घर, फैक्‍ट्री और गोदामों पर एक साथ छापेमारी की. विभाग की टीम सुबह से ही राजन झिरिवाल के विभिन्‍न ठिकानों पर छापे मार रही (Income tax raid in Alwar) है. छापे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्टा हो गई, जिन्हे पुलिस की ओर से हटाया गया. विभाग के सूत्रों ने बताया कि करीब 25 गाड़ियों में आयकर विभाग कर्मचारी और अधिकारी सर्ज ऑपरेशन के लिए अलवर पहुंचे हैं.

पढ़ें. Income tax Raid: जयपुर में फाइनेंस कारोबारी के दो ठिकानों पर छापा, टैक्स चोरी की आशंका

आयकर विभाग की टीम प्रदेश में लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में आज बुधवार को अलवर जिले के मत्स्य ओधोगिक क्षेत्र में आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने मामा फूड फैक्ट्री और मामा गुटखा कंपनी के मालिक राजन झिरिवाल के घर, फैक्ट्री, अकाउंटेंट के घर व रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की. हालांकि, विभाग की ओर से इस कार्रवाई के विषय में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन टीम का कहना है कि इन रेडों में बड़ी सफलता मिल (income tax raid on Rajan jhiriwal places in Alwar) सकती है.

Income tax raid in Alwar

छापेमारी की कार्रवाई काफी समय से चल रही है और इसमें बड़ी संख्या में अधिकारी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मामा गुटखा व्यापारी का गुटखा और फूड के व्यापार के अलावा रियल स्टेट में भी बड़ा इन्वेस्टमेंट हैं. सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद जीएसटी विभाग भी जांच पड़ताल कर सकता है. करीब 6 से 7 घंटों में राजन झिरिवाल के सात से आठ ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम रिकॉर्ड खंगालने में लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.