ETV Bharat / city

जयपुर में IT की बड़ी कार्रवाई...तीन कारोबारी समूहों के दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर मारे छापे

राजस्थान आयकर विभाग ने प्रदेश भर में बड़ी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. आयकर विभाग की टीम ने तीन कारोबारी समूहों पर आयकर छापा मारा है. करीब 200 आयकर अधिकारियों की टीम ने बिल्डर समूह पर छापा मारा है. आयकर विभाग की कार्रवाई में 100 से ज्यादा पुलिस के जवान भी शामिल है.

राजस्थान आयकर विभाग,  Rajasthan Income Tax Department
आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 5:17 PM IST

जयपुर. राजस्थान आयकर विभाग ने प्रदेश भर में बड़ी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. आयकर विभाग की टीम ने तीन कारोबारी समूहों पर आयकर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में तीन कारोबारी समूह के करीब दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई की जा रही है. कोरोना का काल के बाद इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है.

आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई

करीब 200 आयकर अधिकारियों की टीम ने बिल्डर समूह पर छापा मारा है. आयकर विभाग की कार्रवाई में 100 से ज्यादा पुलिस के जवान भी शामिल है. छापामार कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में काली कमाई उजागर होने की संभावना जताई जा रही है. सुमेर सैनी गोकुल कृपा ग्रुप पर बड़े छापामार कार्रवाई की गई है. तो वहीं, कारोबारी नवरत्न अग्रवाल से जुड़े ठिकानों पर भी छापे मार कार्रवाई की जा रही है. आयकर विभाग के छापे मार कार्रवाई में करोड़ों रुपए की काली कमाई उजागर हो सकती है.

पढ़ेंः राजस्थान विश्वविद्यालय में महज 4 प्रोफेसर, रैंकिंग गिरने के साथ शोध कार्य भी प्रभावित...8 साल से नहीं हुई भर्ती

आयकर विभाग के अधिकारी कारोबारियों से भी पूछताछ कर रहे हैं. वहीं, कारोबारियों के दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. इसके साथ ही बैंक खाता के रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है. आयकर विभाग की इस बड़ी छापामार कार्रवाई को देखकर कारोबारी समूह से जुड़े अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया. आयकर विभाग के अधिकारी जयपुर समेत अन्य जगह पर कारोबारी समूह के ठिकानों पर लगातार सर्च कर रहे हैं. वही दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है.

आयकर विभाग को मिले सबूतों के आधार पर बड़े काली कमाई उजागर होने की भी संभावना जताई जा रही है. फिलहाल आयकर विभाग की टीमें छापेमारी कार्रवाई में जुटी हुई है. सूत्रों की माने तो आयकर विभाग की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में काले धन और अघोषित आय उजागर होने की संभावना है. कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीमों को कई ठिकानों पर अघोषित आय के सबूत भी मिले हैं.

पढ़ेंः सूरत हादसा: CM गहलोत ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार मुआवजा देने की घोषणा

कारोबारियों के ठिकानों पर अघोषित लेनदेन के दस्तावेज समेत अन्य सबूत भी आयकर विभाग की टीमों के हाथ लगे हैं. आयकर विभाग को कुछ जगह पर कार्रवाई के दौरान अघोषित नगदी भी मिलने की सूचनाएं सामने आ रही है.

आयकर विभाग को मिली नकदी की भी लेखा पुस्तकों से जांच की जा रही है. इसके साथ ही करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी और निवेश के दस्तावेजो की भी जांच की जा रही है. आयकर विभाग की कार्रवाई में काली कमाई का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा.

जयपुर. राजस्थान आयकर विभाग ने प्रदेश भर में बड़ी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. आयकर विभाग की टीम ने तीन कारोबारी समूहों पर आयकर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में तीन कारोबारी समूह के करीब दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई की जा रही है. कोरोना का काल के बाद इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है.

आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई

करीब 200 आयकर अधिकारियों की टीम ने बिल्डर समूह पर छापा मारा है. आयकर विभाग की कार्रवाई में 100 से ज्यादा पुलिस के जवान भी शामिल है. छापामार कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में काली कमाई उजागर होने की संभावना जताई जा रही है. सुमेर सैनी गोकुल कृपा ग्रुप पर बड़े छापामार कार्रवाई की गई है. तो वहीं, कारोबारी नवरत्न अग्रवाल से जुड़े ठिकानों पर भी छापे मार कार्रवाई की जा रही है. आयकर विभाग के छापे मार कार्रवाई में करोड़ों रुपए की काली कमाई उजागर हो सकती है.

पढ़ेंः राजस्थान विश्वविद्यालय में महज 4 प्रोफेसर, रैंकिंग गिरने के साथ शोध कार्य भी प्रभावित...8 साल से नहीं हुई भर्ती

आयकर विभाग के अधिकारी कारोबारियों से भी पूछताछ कर रहे हैं. वहीं, कारोबारियों के दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. इसके साथ ही बैंक खाता के रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है. आयकर विभाग की इस बड़ी छापामार कार्रवाई को देखकर कारोबारी समूह से जुड़े अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया. आयकर विभाग के अधिकारी जयपुर समेत अन्य जगह पर कारोबारी समूह के ठिकानों पर लगातार सर्च कर रहे हैं. वही दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है.

आयकर विभाग को मिले सबूतों के आधार पर बड़े काली कमाई उजागर होने की भी संभावना जताई जा रही है. फिलहाल आयकर विभाग की टीमें छापेमारी कार्रवाई में जुटी हुई है. सूत्रों की माने तो आयकर विभाग की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में काले धन और अघोषित आय उजागर होने की संभावना है. कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीमों को कई ठिकानों पर अघोषित आय के सबूत भी मिले हैं.

पढ़ेंः सूरत हादसा: CM गहलोत ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार मुआवजा देने की घोषणा

कारोबारियों के ठिकानों पर अघोषित लेनदेन के दस्तावेज समेत अन्य सबूत भी आयकर विभाग की टीमों के हाथ लगे हैं. आयकर विभाग को कुछ जगह पर कार्रवाई के दौरान अघोषित नगदी भी मिलने की सूचनाएं सामने आ रही है.

आयकर विभाग को मिली नकदी की भी लेखा पुस्तकों से जांच की जा रही है. इसके साथ ही करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी और निवेश के दस्तावेजो की भी जांच की जा रही है. आयकर विभाग की कार्रवाई में काली कमाई का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा.

Last Updated : Jan 19, 2021, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.