ETV Bharat / city

जयपुर: फुलेरा विधान सभा के पहले मिनी स्टेडियम का शुभारम्भ, पेयजल के लिए 113 करोड़ रुपये मंजूर - राज्यवर्धन ने युवाओं का हौसला बढ़ाया

जयपुर के फुलेरा विधान सभा के पहले मिनी स्टेडियम का शुभारम्भ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने किया. इसके साथ ही जयपुर ग्रामीण में पेयजल के लिए 113 करोड़ रुपये मंजूरी दी. इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है तो आप सभी युवा भारत के रक्षक बनिए.

राजस्थान समाचार, rajasthan news,  जयपुर समाचार, jaipur news
फुलेरा विधान सभा के पहले मिनी स्टेडियम का शुभारम्भ
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 9:25 AM IST

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सोमवार को रेनवाल के स्थापना दिवस पर फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने रेनवाल क्षेत्र के पहले मिनी स्टेडियम का शुभारम्भ किया. इसके साथ ही रक्तदान शिविर में शिरकत की और जिम का उद्घाटन किया. मिनी स्टेडियम की चारदीवारी के लिए कर्नल राज्यवर्धन ने खेल मंत्रालय भारत सरकार से 25 लाख रुपए स्वीकृत करवाएं है. इसके साथ ही उन्होंने जोबनेर सरस्वती ऐकेडमी में कबड्डी और रेसलिंग के मेट की घोषणा भी की है.

कर्नल राज्यवर्धन ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है तो आप सभी युवा भारत के रक्षक बनिए. कहा कि भारत आप से है. हर एक व्यक्ति के दिल में भारत बसता है, तब भारत मजबूत बनता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि आने वाली पीढ़ी भारत को और मजबूत बनाएगी. उन्होंने कहा कि खेल और व्यायाम से हम शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत तो बनते ही है और साथ ही इससे हमारा अत्मविश्वास भी बढ़ता है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मैरीटाइम इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

आत्म विश्वास के बल पर हम जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है. कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का पहला लक्ष्य है कि हर व्यक्ति स्वस्थ और मजबूत बनें और ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं निकलकर अपने परिवार, समाज, क्षेत्र, राज्य और देश का नाम विश्व में रोशन करें. मोदी के इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए हमने भारत सरकार के खेल मंत्रालय और भामाशाहों के सहयोग से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 17 मिनी स्टेडियम, 20 जिम और 3 मल्टीपरपज हाॅल का निर्माण करवाया है. इसके अलावा विभिन्न ग्रामों और वार्डों में 46 ओपन जिम का भी निर्माण करवाया है. इन सुविधाओं का युवा, पुरूष, महिला, बजुर्ग और बच्चे भरपूर से लाभ उठा रहें है.

वहीं रक्तदान शिविर में कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि युवाओं को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए, रक्तदान को महादान कहा जाता है और यह भी एक प्रकार से देश सेवा का ही कार्य है, हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार रक्त दान अवश्य करना चाहिए. इस दौरान कार्यक्रमों में फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता कर्नल राज्यवर्धन के साथ मौजूद रहे.

जल जीवन मिशन के तहत हर घर पहुंचेगा जल

कर्नल राज्यवर्धन के प्रयासों से जल जीवन मिशन योजना के तहत जयपुर ग्रामीण की कोटपूतली, शाहपुरा, फुलेरा और विराटनगर में 113 करोड़ 72 लाख 31 हजार के पेयजल कार्य ओर स्वीकृत हुए है. विधानसभा कोटपूतली में 31 करोड़ 20 लाख 91 हजार रुपए की लागत से कायमपुरावास, भोजावास, पुरूषोत्तमपुरा, शुक्लावा-पिचानी, खेड़की मुक्कड़, अमाई, मालपुरा, सांगटेड़ा, धवली-हसनपुरा, पदमा की ढ़ाणी, जीणगोर, केशवाना राजपूत, देवता, पाथरेड़ी, बखरना, पूतली, पानेड़ा, सुन्दरपुरा, कुहाड़ा, कल्याणपुरा-राहेड़ा, दांतिल, कल्याणपुरा कलां, बनार, रामगढ़, नारेहड़ा-नवलकुशालपुरा, विधानसभा शाहपुरा में 13 करोड़ 62 लाख 56 हजार रुपए की लागत से लेट का बास, निठारा, नवलपुरा, छारसा, सेपटपुरा, मारखी कल्याणपुरा, पठानों का बास, जोधपुरा, भीखावाला, मनोहरपुर, उदावाला, तेजपुरा में जल पहुंचेगा.

यह भी पढ़ें: पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में हादसा, 105mm तोप का बैरल फटने से एक जवान घायल

वहीं विधानसभा फुलेरा में 48 करोड़ 24 लाख 34 हजार रुपए से डूंगरसी का बास, रामजीपुरा खुर्द, बासड़ी खुर्द, बाघावास, काजीपुरा, त्योद, हिरनोदा, रामजीपुरा कलां, काबरों का बास, रसुलपुरा, काचरोदा, भैंसलाना, लालासर, तेज्या का बास, मुण्डियागढ़, भादवा, त्योदा, ड्योड़ी, रोजड़ी, कंवरपुरा, सिनोदिया और विधानसभा विराटनगर में 20 करोड़ 64 लाख 50 हजार रुपए से चोबाला दादा का बास, पाछुडाला, बडनगर, राजनौता, मण्डा, ठिकरिया, भांकरी, लाड़ा का बास, शिवनगर, खेलना-गुडा, तुलसीपुरा-गुडा और प्रागपुरा आदि गांवों में नल से पेयजल पहुंचेगा. इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत राशि स्वीकृत करने पर कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार जताया है.

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सोमवार को रेनवाल के स्थापना दिवस पर फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने रेनवाल क्षेत्र के पहले मिनी स्टेडियम का शुभारम्भ किया. इसके साथ ही रक्तदान शिविर में शिरकत की और जिम का उद्घाटन किया. मिनी स्टेडियम की चारदीवारी के लिए कर्नल राज्यवर्धन ने खेल मंत्रालय भारत सरकार से 25 लाख रुपए स्वीकृत करवाएं है. इसके साथ ही उन्होंने जोबनेर सरस्वती ऐकेडमी में कबड्डी और रेसलिंग के मेट की घोषणा भी की है.

कर्नल राज्यवर्धन ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है तो आप सभी युवा भारत के रक्षक बनिए. कहा कि भारत आप से है. हर एक व्यक्ति के दिल में भारत बसता है, तब भारत मजबूत बनता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि आने वाली पीढ़ी भारत को और मजबूत बनाएगी. उन्होंने कहा कि खेल और व्यायाम से हम शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत तो बनते ही है और साथ ही इससे हमारा अत्मविश्वास भी बढ़ता है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मैरीटाइम इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

आत्म विश्वास के बल पर हम जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है. कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का पहला लक्ष्य है कि हर व्यक्ति स्वस्थ और मजबूत बनें और ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं निकलकर अपने परिवार, समाज, क्षेत्र, राज्य और देश का नाम विश्व में रोशन करें. मोदी के इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए हमने भारत सरकार के खेल मंत्रालय और भामाशाहों के सहयोग से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 17 मिनी स्टेडियम, 20 जिम और 3 मल्टीपरपज हाॅल का निर्माण करवाया है. इसके अलावा विभिन्न ग्रामों और वार्डों में 46 ओपन जिम का भी निर्माण करवाया है. इन सुविधाओं का युवा, पुरूष, महिला, बजुर्ग और बच्चे भरपूर से लाभ उठा रहें है.

वहीं रक्तदान शिविर में कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि युवाओं को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए, रक्तदान को महादान कहा जाता है और यह भी एक प्रकार से देश सेवा का ही कार्य है, हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार रक्त दान अवश्य करना चाहिए. इस दौरान कार्यक्रमों में फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता कर्नल राज्यवर्धन के साथ मौजूद रहे.

जल जीवन मिशन के तहत हर घर पहुंचेगा जल

कर्नल राज्यवर्धन के प्रयासों से जल जीवन मिशन योजना के तहत जयपुर ग्रामीण की कोटपूतली, शाहपुरा, फुलेरा और विराटनगर में 113 करोड़ 72 लाख 31 हजार के पेयजल कार्य ओर स्वीकृत हुए है. विधानसभा कोटपूतली में 31 करोड़ 20 लाख 91 हजार रुपए की लागत से कायमपुरावास, भोजावास, पुरूषोत्तमपुरा, शुक्लावा-पिचानी, खेड़की मुक्कड़, अमाई, मालपुरा, सांगटेड़ा, धवली-हसनपुरा, पदमा की ढ़ाणी, जीणगोर, केशवाना राजपूत, देवता, पाथरेड़ी, बखरना, पूतली, पानेड़ा, सुन्दरपुरा, कुहाड़ा, कल्याणपुरा-राहेड़ा, दांतिल, कल्याणपुरा कलां, बनार, रामगढ़, नारेहड़ा-नवलकुशालपुरा, विधानसभा शाहपुरा में 13 करोड़ 62 लाख 56 हजार रुपए की लागत से लेट का बास, निठारा, नवलपुरा, छारसा, सेपटपुरा, मारखी कल्याणपुरा, पठानों का बास, जोधपुरा, भीखावाला, मनोहरपुर, उदावाला, तेजपुरा में जल पहुंचेगा.

यह भी पढ़ें: पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में हादसा, 105mm तोप का बैरल फटने से एक जवान घायल

वहीं विधानसभा फुलेरा में 48 करोड़ 24 लाख 34 हजार रुपए से डूंगरसी का बास, रामजीपुरा खुर्द, बासड़ी खुर्द, बाघावास, काजीपुरा, त्योद, हिरनोदा, रामजीपुरा कलां, काबरों का बास, रसुलपुरा, काचरोदा, भैंसलाना, लालासर, तेज्या का बास, मुण्डियागढ़, भादवा, त्योदा, ड्योड़ी, रोजड़ी, कंवरपुरा, सिनोदिया और विधानसभा विराटनगर में 20 करोड़ 64 लाख 50 हजार रुपए से चोबाला दादा का बास, पाछुडाला, बडनगर, राजनौता, मण्डा, ठिकरिया, भांकरी, लाड़ा का बास, शिवनगर, खेलना-गुडा, तुलसीपुरा-गुडा और प्रागपुरा आदि गांवों में नल से पेयजल पहुंचेगा. इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत राशि स्वीकृत करने पर कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.