जयपुर. विधानसभा के बजट सत्र को देखते हुए जयपुर पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. बजट सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. जिसमें आरएसी, एसटीएफ और हाड़ी रानी बटालियन की विभिन्न कंपनियों को तैनात किया गया है.
इसके साथ ही डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी स्तर के 2 दर्जन से अधिक अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है. वहीं विधानसभा के चारों तरफ अस्थाई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि बुधवार से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र को देखते हुए जयपुर पुलिस की ओर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. विधानसभा के पास ही पुलिस का अस्थाई कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसके साथ ही क्यूआरटी और ईआरटी के कमांडो को भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है.
पढ़ें- धनला सरपंच की अनोखी पहल: गांव की सभी महिलाओं का करवाया बीमा, सभी की प्रीमियम राशि भी भरी
वहीं दंगा नियंत्रण वाहन, वज्र वाहन और अन्य संसाधन भी विधानसभा के पास ही तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन के लिए 22 गोदाम सर्किल के पास धरना स्थल चिन्हित किया गया है. जहां से विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के प्रतिनिधि मंडल को अनुमति मिलने पर सशर्त विधानसभा ले जाया जाएगा. वहीं सादा वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी और आईबी की टीम विधानसभा के आसपास व धरना स्थल पर तैनात की गई है.