ETV Bharat / city

Special : डिजिटल युग में दिवाली पूजन तक सीमित रह गया बहीखाता - दिवाली ट्रैडीशन

बही खातों में सेठ-साहूकार और मुनीम बरसों से हिसाब-किताब करते आए हैं, लेकिन बहीखाता अब इतिहास में दर्ज होने को है. क्योंकि ज्यादातार व्यापारी अब कंप्यूटर एप्लीकेशनों को बहीखाते के तौर पर इस्तेमाल करने लगे हैं. यह तेज रफ्तार व्यवसाय के लिए जरूरी भी है. जयपुर में बहीखातों की परंपरा आज भी कई व्यापारी प्रतीक के तौर पर निभा रहे हैं. भले ही इनका इस्तेमाल दिवाली के दिन पूजा के लिए होता हो. देखिये जयपुर से ये स्पेशल रिपोर्ट...

jaipur news, rajasthan news
दिवाली पूजन के लिए बही है सही
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 4:27 PM IST

जयपुर. दिवाली के मौके पर लक्ष्मी पूजा के साथ-साथ बहीखातों की पूजा की जाती है. हालांकि बहीखातों की जगह अब कम्प्यूटर ने ले ली है, फिर भी शगुन के तौर पर बहियां जरूर रखी जाती हैं. दिवाली के दिन बही खाता लिखने का काम आज भी अधिकांश व्यापारी उसी तरह करते हैं जैसे बरसों पहले किया करते थे. हां, तौर-तरीका थोड़ा बदल गया है.

दिवाली पूजन के लिए बही है सही...

डिजिटल युग में की-बोर्ड पर सरपट चलती हैं और मिनटों में बहीखातों का हिसाब किताब हो जाता है. आज के तेज रफ्तार युग में कंप्यूटर जरूरी भी है. वक्त और जरूरत की मार खाकर बहीखातों में स्याही और कागज का समागम समय के साथ धुंधला जरूर पड़ गया है, लेकिन कंप्यूटर की बहियों की तरह मोटी पोथियों जैसी बहियां न तो एक क्लिक से डिलीट हो सकती हैं और न ही इनमें हैकर्स के घुसने का खतरा है. पुरानी बहियों को एंटी-वायरस से अपडेट करने की भी दरकार नहीं है. जयपुर समेत तमाम शहरों में व्यवसाय का हिसाब-किताब रखने के लिए परंपरागत बहीखातों का चलन रहा है. हालांकि दिनों-दिन बहीखातों का उपयोग कम होता जा रहा है, लेकिन कई व्यापारी कम्प्यूटर पर एंट्री करने के साथ साथ बही भी लिख रहे हैं.

पढ़ें- एक ही दिन धनतेरस और छोटी दिवाली का संयोग, जानें क्या खरीदना होता है शुभ

jaipur news, rajasthan news
बाजार में उपलब्ध बहीखाते...

अलग-अलग आकार के बहीखाते बाजार में उपलब्ध...

आधुनिक युग में भी परंपराओं का निर्वहन किया जा रहा है. लिहाजा दीपावली पर पूजने के लिए ही सही, बहीखातों की उपयोगिता अभी है और इसीलिए बाजार में उपलब्धता भी है. समय के साथ-साथ बाजार में मिलने वाले बहीखाते अपना रूप और आकार बदल रहे हैं. इनके बनने के तरीकों में भी काफी बदलाव आया है. जयपुर में पहले सांगानेरी हैंडमेड पेपर की बहियां बनाई जाती थीं. तब के व्यापारी अपने हाथ से कागज काटकर बहियां खुद तैयार करते थे. अब मशीनों से बहियां बनाई जाती हैं. हाथ से बनी हों या मशीन से, बहियां अभी प्रचलन में तो हैं.

jaipur news, rajasthan news
लक्ष्मीपूजन के साथ पूजा होती है बही की...

गांवों में अब भी बहीखातों का प्रयोग...

जयपुर के व्यापारी गिरधारी लाल अग्रवाल पुराना वक्त याद करते हुए बहीखाते के किस्से सुनाते हैं. उनका कहना है कि बहीखातों का चलन शहरों में सीमित हो गया है. गांवों में आज भी बही खातों को प्रमुखता दी जाती है. जो व्यापारी कम्प्यूटर नहीं खरीद सकते या फिर कंप्यूटर की समझ नहीं रखते वो बहियों में ही हिसाब लिखकर रखते हैं. इसलिए बहीखातों का अभी प्रचलन चल रहा है. बेशक इसका उपयोग कम हो गया है.

गिरधारी लाल बताते हैं कि गांवों में अब तो सेठ लोग काउंटर लगाकर बैठने लगे हैं, लेकिन कुछ दशक पहले तक मुनीमजी सफेद गद्दी पर बैठकर रोकड़ खाता रखते और फिर उसकी नकल उतारते थे. पहले जहां एक व्यापारी 4-5 बहीखाते रखता था वहीं अब एक बही रखना ही पर्याप्त है.

पढ़ें- जयपुरः दीपावली त्यौहार पर मिठाई के साथ घर-घर पहुंचेगा मास्क लगाने का संदेश

jaipur news, rajasthan news
अब कंप्यूटर पर होता है हिसाब...
कंप्यूटर के युग में बहीखातों से नहीं चल सकता काम...
युवा व्यापारी नितिन अग्रवाल का कहना है कि अब कम्प्यूटर और लैपटॉप का जमाना चल रहा है. काम बहुत फ़ास्ट हो गया है. बहीखाता लिखकर अब काम नहीं चल सकता. नितिन ने अपने बाप-दादा को बही लिखते देखा है. जब वे बहीखातों पर काम करते थे तब ट्रायल बैलेंस बनाने में ही दो-तीन दिन लग जाते थे. आज ट्रायल बैलेंस एक बटन दबाने से निकल जाता है. ऐसे में नितिन के मुताबिक अगर वो आज भी बहीखाता मेंटेन कर रहे होते तो दस फीसदी काम भी नहीं कर पाते. फिर भी परंपरा को निभाते हुए नितिन ने एक बहीखाता जरूर रखा हुआ है.
jaipur news, rajasthan news
बहीखातों का स्थान कंप्यूटर लिया...

बहीखातों का साइज भी है तय...

बाजार में ग्राहकों की मांग के मुताबिक रोकड़ लेने-देने के लिए 11 इंच चौड़ाई और 14 इंच लंबाई वाली 350 पेज की बही काम में ली जाती है. तो वही 8.3 इंच चौड़ाई और 14 इंच लम्बाई वाली 250 पेज की बही में व्यापारी अलग से हिसाब रखते हैं. इसके अलावा डेली रूटीन अकाउंट के लिए 1000 पेज की 7 इंच चौड़ाई और 8.3 इंच लम्बाई वाली बहियां बनती हैं. इस बार मार्केट में 3 इंच चौड़ाई और 4 इंच लम्बाई वाली सबसे सबसे छोटी पॉकेट बही भी मिलना शुरू हो गई है. जिसका उपयोग दीपावली पर शुभ मुहूर्त में शगुन के तौर पर पूजन कर जेब में रखने के लिए होगा.

तकनीक के इस आधुनिक दौर में लैपटॉप-कम्प्यूटर नई पीढ़ी के लिए जरूरी बन गए हैं. डिजिटल का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. एक दिन ये बहियां भी इतिहास का हिस्सा बनकर रह जाएंगी.

जयपुर. दिवाली के मौके पर लक्ष्मी पूजा के साथ-साथ बहीखातों की पूजा की जाती है. हालांकि बहीखातों की जगह अब कम्प्यूटर ने ले ली है, फिर भी शगुन के तौर पर बहियां जरूर रखी जाती हैं. दिवाली के दिन बही खाता लिखने का काम आज भी अधिकांश व्यापारी उसी तरह करते हैं जैसे बरसों पहले किया करते थे. हां, तौर-तरीका थोड़ा बदल गया है.

दिवाली पूजन के लिए बही है सही...

डिजिटल युग में की-बोर्ड पर सरपट चलती हैं और मिनटों में बहीखातों का हिसाब किताब हो जाता है. आज के तेज रफ्तार युग में कंप्यूटर जरूरी भी है. वक्त और जरूरत की मार खाकर बहीखातों में स्याही और कागज का समागम समय के साथ धुंधला जरूर पड़ गया है, लेकिन कंप्यूटर की बहियों की तरह मोटी पोथियों जैसी बहियां न तो एक क्लिक से डिलीट हो सकती हैं और न ही इनमें हैकर्स के घुसने का खतरा है. पुरानी बहियों को एंटी-वायरस से अपडेट करने की भी दरकार नहीं है. जयपुर समेत तमाम शहरों में व्यवसाय का हिसाब-किताब रखने के लिए परंपरागत बहीखातों का चलन रहा है. हालांकि दिनों-दिन बहीखातों का उपयोग कम होता जा रहा है, लेकिन कई व्यापारी कम्प्यूटर पर एंट्री करने के साथ साथ बही भी लिख रहे हैं.

पढ़ें- एक ही दिन धनतेरस और छोटी दिवाली का संयोग, जानें क्या खरीदना होता है शुभ

jaipur news, rajasthan news
बाजार में उपलब्ध बहीखाते...

अलग-अलग आकार के बहीखाते बाजार में उपलब्ध...

आधुनिक युग में भी परंपराओं का निर्वहन किया जा रहा है. लिहाजा दीपावली पर पूजने के लिए ही सही, बहीखातों की उपयोगिता अभी है और इसीलिए बाजार में उपलब्धता भी है. समय के साथ-साथ बाजार में मिलने वाले बहीखाते अपना रूप और आकार बदल रहे हैं. इनके बनने के तरीकों में भी काफी बदलाव आया है. जयपुर में पहले सांगानेरी हैंडमेड पेपर की बहियां बनाई जाती थीं. तब के व्यापारी अपने हाथ से कागज काटकर बहियां खुद तैयार करते थे. अब मशीनों से बहियां बनाई जाती हैं. हाथ से बनी हों या मशीन से, बहियां अभी प्रचलन में तो हैं.

jaipur news, rajasthan news
लक्ष्मीपूजन के साथ पूजा होती है बही की...

गांवों में अब भी बहीखातों का प्रयोग...

जयपुर के व्यापारी गिरधारी लाल अग्रवाल पुराना वक्त याद करते हुए बहीखाते के किस्से सुनाते हैं. उनका कहना है कि बहीखातों का चलन शहरों में सीमित हो गया है. गांवों में आज भी बही खातों को प्रमुखता दी जाती है. जो व्यापारी कम्प्यूटर नहीं खरीद सकते या फिर कंप्यूटर की समझ नहीं रखते वो बहियों में ही हिसाब लिखकर रखते हैं. इसलिए बहीखातों का अभी प्रचलन चल रहा है. बेशक इसका उपयोग कम हो गया है.

गिरधारी लाल बताते हैं कि गांवों में अब तो सेठ लोग काउंटर लगाकर बैठने लगे हैं, लेकिन कुछ दशक पहले तक मुनीमजी सफेद गद्दी पर बैठकर रोकड़ खाता रखते और फिर उसकी नकल उतारते थे. पहले जहां एक व्यापारी 4-5 बहीखाते रखता था वहीं अब एक बही रखना ही पर्याप्त है.

पढ़ें- जयपुरः दीपावली त्यौहार पर मिठाई के साथ घर-घर पहुंचेगा मास्क लगाने का संदेश

jaipur news, rajasthan news
अब कंप्यूटर पर होता है हिसाब...
कंप्यूटर के युग में बहीखातों से नहीं चल सकता काम...
युवा व्यापारी नितिन अग्रवाल का कहना है कि अब कम्प्यूटर और लैपटॉप का जमाना चल रहा है. काम बहुत फ़ास्ट हो गया है. बहीखाता लिखकर अब काम नहीं चल सकता. नितिन ने अपने बाप-दादा को बही लिखते देखा है. जब वे बहीखातों पर काम करते थे तब ट्रायल बैलेंस बनाने में ही दो-तीन दिन लग जाते थे. आज ट्रायल बैलेंस एक बटन दबाने से निकल जाता है. ऐसे में नितिन के मुताबिक अगर वो आज भी बहीखाता मेंटेन कर रहे होते तो दस फीसदी काम भी नहीं कर पाते. फिर भी परंपरा को निभाते हुए नितिन ने एक बहीखाता जरूर रखा हुआ है.
jaipur news, rajasthan news
बहीखातों का स्थान कंप्यूटर लिया...

बहीखातों का साइज भी है तय...

बाजार में ग्राहकों की मांग के मुताबिक रोकड़ लेने-देने के लिए 11 इंच चौड़ाई और 14 इंच लंबाई वाली 350 पेज की बही काम में ली जाती है. तो वही 8.3 इंच चौड़ाई और 14 इंच लम्बाई वाली 250 पेज की बही में व्यापारी अलग से हिसाब रखते हैं. इसके अलावा डेली रूटीन अकाउंट के लिए 1000 पेज की 7 इंच चौड़ाई और 8.3 इंच लम्बाई वाली बहियां बनती हैं. इस बार मार्केट में 3 इंच चौड़ाई और 4 इंच लम्बाई वाली सबसे सबसे छोटी पॉकेट बही भी मिलना शुरू हो गई है. जिसका उपयोग दीपावली पर शुभ मुहूर्त में शगुन के तौर पर पूजन कर जेब में रखने के लिए होगा.

तकनीक के इस आधुनिक दौर में लैपटॉप-कम्प्यूटर नई पीढ़ी के लिए जरूरी बन गए हैं. डिजिटल का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. एक दिन ये बहियां भी इतिहास का हिस्सा बनकर रह जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.