ETV Bharat / city

किसानों के समर्थन में SDPI का शहीद स्मारक पर धरना, कृषि बिल वापस लेने की मांग

कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को अन्य संगठनों का भी लगातार समर्थन मिल रहा है. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) ने किसान बचाओ आंदोलन के तहत सोमवार को शहीद स्मारक पर धरना देकर कृषि कानून वापस लेने की मांग की.

Protest against agricultural laws in Jaipur, Protest of SDPI in Jaipur
किसानों के समर्थन में एसडीपीआई का शहीद स्मारक पर धरना
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 5:39 PM IST

जयपुर. मोदी सरकार के तीन कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे किसानों को अन्य संगठनों का भी लगातार समर्थन मिल रहा है. किसानों के समर्थन में कई संगठन लगातार धरना प्रदर्शन कर कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) द्वारा 16 दिसंबर से किसान बचाओ आंदोलन चलाया जा रहा है.

किसानों के समर्थन में एसडीपीआई का शहीद स्मारक पर धरना

इस अभियान के तहत सोमवार को एसडीपीआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर धरना दिया और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसानों को समर्थन दिया. धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया. वक्ताओं का कहना है कि भाजपा लगातार दावा कर रही है कि इन कृषि कानूनों से किसानों को फायदा होगा. लेकिन असल में यह कानून कॉरपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं.

वक्ताओं ने कहा कि किसानों के समर्थन में एसडीपीआई इन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रही है और जब तक इन कानूनों को वापस लेने की घोषणा सरकार नहीं करती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

पढ़ें- कंप्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग, डिग्रीधारी बेरोजगारों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर देश भर में आंदोलन हो रहे हैं, लेकिन सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है. यदि जल्द सरकार ने इन कानूनों को वापस नहीं लिया तो आंदोलन तेज किया जाएगा.

जयपुर. मोदी सरकार के तीन कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे किसानों को अन्य संगठनों का भी लगातार समर्थन मिल रहा है. किसानों के समर्थन में कई संगठन लगातार धरना प्रदर्शन कर कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) द्वारा 16 दिसंबर से किसान बचाओ आंदोलन चलाया जा रहा है.

किसानों के समर्थन में एसडीपीआई का शहीद स्मारक पर धरना

इस अभियान के तहत सोमवार को एसडीपीआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर धरना दिया और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसानों को समर्थन दिया. धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया. वक्ताओं का कहना है कि भाजपा लगातार दावा कर रही है कि इन कृषि कानूनों से किसानों को फायदा होगा. लेकिन असल में यह कानून कॉरपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं.

वक्ताओं ने कहा कि किसानों के समर्थन में एसडीपीआई इन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रही है और जब तक इन कानूनों को वापस लेने की घोषणा सरकार नहीं करती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

पढ़ें- कंप्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग, डिग्रीधारी बेरोजगारों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर देश भर में आंदोलन हो रहे हैं, लेकिन सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है. यदि जल्द सरकार ने इन कानूनों को वापस नहीं लिया तो आंदोलन तेज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.