जयपुर. दुनियाभर में कहर बरपा रही महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर राजस्थान में भयावह होती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में रोज 15 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. बात अगर बीते सप्ताह की करें तो राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने नया रिकॉर्ड बनाया है.
बीते सप्ताह में प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जहां सात दिन पहले यानि 27 अप्रैल को राजस्थान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,55,182 थी. वहीं, 4 मई को यह आंकड़ा 1,97,045 तक पहुंच गया. इन सात दिनों में 41,863 सक्रिय संक्रमित मरीज बढ़ गए हैं. ऐसे में साफ है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयास और दावे अभी कारगर साबित नहीं हो रहे हैं.
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 27 अप्रैल को 16,089 मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे. जबकि 28 अप्रैल को 16,613 नए मरीज आए. इसके बाद 29 को 17, 269 और 30 अप्रैल को 17,155 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. इसी तरह 1 मई को 17,652, 2 मई को 18,298, 3 मई को 17,296 और 4 मई को 16,974 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ा
कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बीते एक सप्ताह में बढ़ा है. विभागीय आंकड़े बताते हैं कि 27 अप्रैल को जहां प्रदेश में कोरोना संक्रमित 121 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं, 4 मई को यह आंकड़ा बढ़कर 154 हो गया. जबकि 3 मई को भी कोरोना संक्रमित 154 मरीजों की मौत हुई थी.
कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले में यह हैं टॉप-5 जिले
कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. 4 मई को कोरोना संक्रमित 154 मरीजों की मौत हुई. इनमें सबसे ज्यादा 40 मौत जयपुर में हुई. जबकि जोधपुर में 28 मरीजों ने दम तोड़ दिया. उदयपुर में जहां 20 मरीजों की मौत हुई. वहीं, सीकर में 9 और भीलवाड़ा और बीकानेर में 8-8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.