जयपुर. राजस्थान विधानसभा के मौजूदा सत्र सुरक्षा के लिहाज से विधानसभा के चारों तरफ बैरिकेड लगाकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बावजूद इसके भी सोमवार को सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई. जब प्रदर्शनकारी दंत चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के गेट नंबर 6 तक आ पहुंचे.
दरअसल, विधानसभा से दूर अखिल राजस्थान दंत चिकित्सक संघ के बैनर तले दंत चिकित्सक अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे. ये राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दंत चिकित्सकों के पद सृजित करने की मांग कर रहे थे. लेकिन इस दौरान प्रदर्शनकारी दंत चिकित्सक विधानसभा के चारों ओर लगी बैरिकेडिंग को लांघकर वे गेट नंबर 6 तक पहुंच गए.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के घोषणापत्र के अनुरूप होगा प्रदेश सरकार का बजट : सचिन पायलट
हालांकि इस दौरान गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए इन प्रदर्शनकारी दंत चिकित्सकों को वहां से लौटा दिया. लेकिन बड़ा सवाल यही है कि प्रदर्शनकारियों को विधानसभा तक पहुंचने के लिए लगाए गए बैरिकेडिंग और पुलिस बल की तैनाती के बावजूद ये प्रदर्शनकारी इतनी संख्या में विधानसभा के मेन गेट तक आखिर कैसे पहुंचे. ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है.