जयपुर. ब्रिटिश हाइकोर्ट से झटके के बाद माल्या के प्रत्यर्पण मामले में भारत सरकार जब बिल्कुल जीत के करीब है. ऐसे में एक और आर्थिक अपराधी के भारत वापसी की मांग राजस्थान कांग्रेस की ओर से हुई है. जी हां हम बात कर रहे हैं, भगोड़े ललित मोदी की.
राजस्थान कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि विजय माल्या के मामले में जब भारत सरकार को सफलता मिल रही है तो ऐसे में केन्द्र सरकार को देश के अन्य आर्थिक अपराधियों के भी प्रत्यर्पण के प्रयास करने चाहिए. शर्मा ने कहा कि देश के अन्य आर्थिक अपराधी, जिनमें ललित मोदी भी शामिल हैं. उन्हें भी भारत लाने के प्रयास में तेजी लानी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः प्रत्यर्पणः विजय माल्या का रास्ता साफ...अब ललीत मोदी की बारी
शर्मा ने कहा कि बिना भेदभाव के देश के बाकी आर्थिक अपराधियों को भी भारत लाने के प्रयास होने चाहिए. ताकि देश की जनता की गाढी कमाई को नुकसान करने वाले लोगों को सबक मिल सके और देश की जनता में एक मिसाल कायम हो सके.