जयपुर. नगर निगम ग्रेटर में मतगणना के दौरान प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं ने धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमें बिना बुलाए ही ईवीएम मशीनें खोल दी गई और यहां से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया गया. बता दें कि जयपुर ग्रेटर के वार्ड 99 और 100 में इस तरह का मामला देखने को मिला है.
दरअसल, नगर निगम ग्रेटर में मंगलवार को निगम चुनाव परिणाम की मतगणना हो रही थी. इस मतगणना में अलग-अलग वार्डो की अलग-अलग कमरों में मतगणना चली. इस दौरान वार्ड 99 और 100 के अभिकर्ता संबंधित मतगणना कक्ष में पहुंचे. यहां पहुंचने पर उन्हें उनके सामने कुछ मशीनों को खोलकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया गया. इसका प्रत्याशी और अभिकर्ताओं ने विरोध जताया, लेकिन रिटर्निंग अधिकारी ने उनकी सुनवाई नहीं की.
वार्ड 99 के भाजपा प्रत्याशी ब्रह्म प्रकाश शर्मा के इलेक्शन एजेंट रमेश गुर्जर ने बताया कि वह सुबह से ही अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद 98 के बाद सीधे ही 100 नंबर वार्ड का अनाउंसमेंट कर दिया गया. इसके बाद हम लोगों ने आपत्ति जताई, तो अंदर भेजा गया. जब मतगणना कक्ष में पहुंचे, तो संबंधित आरओ ने कहा कि आधे घंटे पहले ही परिणाम जारी कर दिया गया है. यहां से कांग्रेस के रमेश को विजयी घोषित कर दिया गया. रिकाउंटिंग के लिए भी मना कर दिया गया.
पढ़ेंः जयपुर: आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 3 आरोपी गिरफ्तार, मिला करोड़ों का हिसाब
वार्ड 99 के एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी के काउंटिंग एजेंट नंदलाल सैनी ने बताया कि सुबह से ही मतगणना का इंतजार कर रहे थे. कुछ सैकंड में ही हमलोग मतगणना कक्ष में पहुंचे. ऐसे में हॉल में पहुंचते ही सामने तीन पेटियां खोली. उसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया गया.