जयपुर. राजधानी में एक बार फिर रोडवेज बस चालक की लापरवाही देखने को मिली है. चालक ने लापरवाही बरतते हुए बस से नीचे उतर रही एक सवारी की ही दोनों टांगों को रौंद डाला और तेजी से बस भगाकर मौके से फरार हो गया. हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए पीड़ित की दोनों टांगों का जटिल ऑपरेशन किया गया है और टांगों में रॉड डाली गई है. वहीं पीड़ित के भाई की तरफ से पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया है.
टोंक रोड निवासी जगदीश प्रसाद शर्मा 26 जुलाई की रात गुड़गांव के इफको चौक से टोंक डिपो की एक रोडवेज बस में सवार होकर जयपुर के लिए रवाना हुए. कंडक्टर ने जगदीश को गोपालपुरा बाईपास के पास उतारने की सहमति जताई और टिकट काट कर दे दिया. रात 2 बजे के बाद जब गोपालपुरा बाईपास के पास जगदीश ने कंडक्टर को बस से नीचे उतारने का इशारा किया तो कंडक्टर ने चालक को कह कर बस को किनारे करवाया.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश के 10 जिलों में 4 अप्रैल को रहेगा अवकाश, उपचुनाव की गाइडलाइन जारी
ऐसे में जैसे ही जगदीश ने बस से अपना एक पैर बाहर निकाल कर सड़क पर रखा. उसी दौरान चालक ने लापरवाही बरतते हुए बस को दौड़ाना शुरू कर दिया. इस दौरान जगदीश के दोनों पैर बस के पिछले पहिए के नीचे आ गए और हादसे में जगदीश गंभीर रुप से घायल हो गए. जगदीश ने मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन आरोपी बस चालक बस को दौड़ाता हुआ मौके से फरार हो गया.