ETV Bharat / city

जयपुर के चाकसू में पत्रकारों को मिलेगी मीडिया सेंटर की सौगात - chaksu MLA ved prakash

चाकसू के पत्रकारों को शीध्र ही मीडिया सेंटर की सौगात मिलेगी, जिससे सभी मीडियाकर्मी एक ही छत के नीचे बैठकर समाचारों और सूचनाओं का संप्रेषण व आदान-प्रदान कर सकेंगे.

jaipur news  news of chaksu  chaksu MLA ved prakash  media person media center
पत्रकारों को मिलेगी मीडिया सेंटर की सौगात
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 8:33 PM IST

चाकसू (जयपुर). शनिवार को चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए शीध्र ही चाकसू के पत्रकारों के लिए स्थाई मीडिया सेंटर खोलने का आश्वासन दिया. इससे तमाम मीडिया कर्मियों मे खुशी की लहर है तथा इसके लिए मीडियाकर्मियों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

पत्रकारों को मिलेगी मीडिया सेंटर की सौगात

पत्रकारों से रूबरू होते हुए विधायक सोलंकी ने कहा कि चाकसू के मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके चलते मीडिया कर्मियों को सूचनाओं के संप्रेषण की समस्या का भी सामना करना पड़ता. मीडियाकर्मियों की इसी समस्या के मद्देनजर शीध्र ही चाकसू में मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया सेंटर खोला जाएगा.

यह भी पढ़ेंः ग्राउंड रिपोर्ट: किसानों की उपज जमीन पर, मंडी प्लेटफॉर्म पर व्यापारियों का कब्जा

विधायक से रूबरू होने के दौरान ईटीवी पत्रकार मुकेश के सिर्रा, वरिष्ठ पत्रकार रूपनारायण सांवरिया, स्वतंत्र लेखक व पत्रकार मदन कोथुनियां, फकरुद्दीन खान, बाबूलाल सैनी, रामस्वरूप सेन आदि मौजूद रहे.

चाकसू (जयपुर). शनिवार को चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए शीध्र ही चाकसू के पत्रकारों के लिए स्थाई मीडिया सेंटर खोलने का आश्वासन दिया. इससे तमाम मीडिया कर्मियों मे खुशी की लहर है तथा इसके लिए मीडियाकर्मियों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

पत्रकारों को मिलेगी मीडिया सेंटर की सौगात

पत्रकारों से रूबरू होते हुए विधायक सोलंकी ने कहा कि चाकसू के मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके चलते मीडिया कर्मियों को सूचनाओं के संप्रेषण की समस्या का भी सामना करना पड़ता. मीडियाकर्मियों की इसी समस्या के मद्देनजर शीध्र ही चाकसू में मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया सेंटर खोला जाएगा.

यह भी पढ़ेंः ग्राउंड रिपोर्ट: किसानों की उपज जमीन पर, मंडी प्लेटफॉर्म पर व्यापारियों का कब्जा

विधायक से रूबरू होने के दौरान ईटीवी पत्रकार मुकेश के सिर्रा, वरिष्ठ पत्रकार रूपनारायण सांवरिया, स्वतंत्र लेखक व पत्रकार मदन कोथुनियां, फकरुद्दीन खान, बाबूलाल सैनी, रामस्वरूप सेन आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.