जयपुर. वातावरण और प्रकृति की सुंदरता को नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी कलाकृतियों को बड़ी बारीकी से उकेरा. यह मौका था जेकेके में आयोजित हुए गोरांगिनी आर्ट्स की ओर से 'द पिंकसिटी ग्रीन आर्ट शो' का. प्रदर्शनी में पांच साल के बच्चों से लेकर यंग आर्टिस्ट ने पर्यावरण को सुरक्षित और पानी के बचाव का संदेश दिया.
वहीं 27 आर्टिस्ट की 68 कलाकृतियों का संग्रहकर उन्हें दर्शकों के लिए प्रदर्शित किया गया. गोरांगिनी की फाउंडर रागिनी ईश्वर ने बताया कि वर्ल्ड एन्विरोमेंट-डे पर ऑनलाइन कांटेस्ट किया था, जिसमें 95 एंट्रीज आई. जिसमें से 27 पेंटिंग्स को चुना गया.
उन्होंने बताया कि सभी की पेंटिंग्स में पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओं का सन्देश था. एग्जीबिशन में प्रतिमा पटनायक ने भी अपनी 32 पेंटिंग्स में पर्यावरण और प्रकृति के विभिन्न रंगों को पेश किया.