जयपुर. शून्यकाल में भाजपा विधायक संतोष ने अपने में विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ को नया जिला बनाने की मांग की. विधायक ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से भी अनूपगढ़ का जिला बनना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह
पाकिस्तान से लगता हुआ सीमावर्ती जिला है. संतोष ने कहा कि अनूपगढ़ को जिला (Zero Hour in Rajasthan Vidhan Sabha) बनाने की मांग पर संघर्ष समिति का धरना चलते आज 10 साल हो गए. सरकार ने इस दौरान नए जिला बनाने के लिए उच्च स्तरीय समितियों का भी गठन किया, लेकिन अब तक नए जिले की घोषणा नहीं हो पाई.
इसी तरह जैतारण से आने वाले भाजपा विधायक अविनाश गहलोत ने सदन में गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने और गौ माता की हत्या करने वालों को सख्त सजा देने के कानून बनाने की मांग की. गहलोत ने कहा कि आज हिंदू धर्म की आस्था गौ माता पर अत्याचार के कई मामले सामने आते हैं. गौ-शालाओं की जमीनों पर कब्जा हो रहा है तो वहीं सरकार भी नंदीशाला की घोषणा करके भूल गई. विधायक ने कहा कि गौ माता के संरक्षण और संवर्धन के लिए हर गोपालक को प्रदेश सरकार 3 हजार रुपये प्रतिमाह अनुदान दे.
देवनानी ने पट्टा वितरण पर उठाए सवाल, मीणा ने कहा- महाराणा प्रताप स्मारक की सुध ले सरकार : सदन में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत अजमेर जिले में अब तक पट्टे नहीं मिलने का आरोप लगाया. देवनानी ने कहा कि अभियान के तहत सरकार ने 10 लाख पट्टे जारी करने की घोषणा की, लेकिन यह अधूरी रही. आज भी अजमेर में दर्जनों वार्डों में रहने वाले लोगों ने हजारों रुपए खर्च कर के नए पट्टे की फाइल लगाई, लेकिन अभियान केवल जन्म, मृत्यु और वैवाहिक प्रमाण पत्र बनाने तक ही सीमित रहा.
आलम यह रहा कि अब तक अधिकतर आवेदकों को निराशा ही हाथ लगी. देवनानी ने इन परिवारों को जल्द पट्टा वितरण करने की मांग की. वहीं, भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में महाराणा प्रताप स्मारक (Important Issues Raised in Rajasthan Assembly) स्थल चावंड और समाधि स्थल मंडोली को लेटेस्ट विभाग द्वारा बजट नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई. विधायक ने कहा कि बजट की कमी के चलते आज महाराणा प्रताप का स्मारक और समाधि स्थल की दीवारें ढहने की स्थिति में आ गई है.
पढ़ें : स्पीकर जोशी और रामनारायण मीणा में नोकझोंक, मंत्री खाचरियावास को दी सख्त हिदायत, जानें पूरा माजरा...
शून्यकाल में अन्य विधायकों में अलवर से विधायक संजय शर्मा ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने वाले लोगों को बैंक द्वारा लोन सैंक्शन नहीं होने का मामला उठाया और अलवर की स्थिति भी
बताई. वहीं, विधायक जबर सिंह सांखला ने अपने क्षेत्र की बदहाल सड़कों का मुद्दा उठाकर उसे दुरुस्त कराने की मांग की.
विधायक गणेश घोघरा ने अपने क्षेत्र डूंगरपुर में पटेल और पाटीदार समाज जो राजस्थान में ओबीसी में आता है, लेकिन केंद्रीय सूची में सामान्य वर्ग में माना गया है उन्हें ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने में आ रही परेशानी को दूर करने की मांग रखी. इसी तरह विधायक राजकुमार गौड़ ने श्रीगंगानगर और उसके आसपास पंजाब के नेहरों से फैल रहे प्रदूषण का मामला उठाया और कहा कि इसके चलते क्षेत्र में लोगों में कैंसर जनित बीमारियां फैल रही हैं, इसका समाधान कराए जाए.