ETV Bharat / city

CM गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णयः राजीव गांधी लिफ्ट नहर की फेज-3 परियोजना राज्य निधि से होगी संचालित - Rajasthan News

गहलोत सरकार ने जोधपुर शहर के साथ-साथ 5 अन्य कस्बों और 2 हजार से अधिक गांवों के लिए पेयजल व्यवस्था सहित क्षेत्र की औद्योगिक आवश्यकताओं के लिए प्रस्तावित राजीव गांधी लिफ्ट नहर फेज-3 परियोजना को राज्य निधि से संचालित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. वहीं, सीएम के दूसरे आदेश के तहत प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को दो-दो अतिरिक्त साड़ी मिलेंगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन पोशाकों की खरीद के लिए 9.92 करोड़ रुपए के अतिरिक्त प्रावधान का अनुमोदन कर दिया है.

सीएम अशोक गहलोत, Rajiv Gandhi Lift Canal
सीएम अशोक गहलोत
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 9:53 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 5:20 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने जोधपुर शहर के साथ-साथ 5 अन्य कस्बों और 2 हजार से अधिक गांवों के लिए पेयजल व्यवस्था सहित क्षेत्र की औद्योगिक आवश्यकताओं के लिए प्रस्तावित राजीव गांधी लिफ्ट नहर फेज-3 परियोजना को राज्य निधि से संचालित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में 1,454 करोड़ रुपए लागत की इस परियोजना के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है.

स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, राजीव गांधी लिफ्ट नहर के तीसरे फेज की परियोजना जोधपुर शहर की वर्ष 2051 की आबादी और 5 अन्य कस्बों और 2104 गांवों सहित कुल 76.47 लाख जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार की गई है. साथ ही, इससे इस क्षेत्र में प्रस्तावित दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक गलियारा (डीएमआईसी), रोहट जिला पाली और रीको, जोधपुर में पानी की औद्योगिक आवश्यकताओं की पूर्ति किया जाना भी प्रस्तावित है.

उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी लिफ्ट नहर फेज-3 परियोजना के तहत इंदिरा गांधी मुख्य नहर से वर्तमान खुली नहर के समानान्तर 205 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन पर 4 पम्पिंग स्टेशन की मदद से पानी जोधपुर तक लाया जाएगा. इस परियोजना को पूर्व में जाइका के वित्त पोषण से किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन जाइका से ऋण प्राप्ति 14 माह से अधिक समय से लम्बित होने के कारण परियोजना की लागत बढ़ती जा रही है. जापानी अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी जाइका से ऋण अनुबंध करने में अभी भी न्यूनतम 2 वर्ष का समय लग सकता है, जिससे कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारंभ होने में 6-7 वर्ष लग जाएंगे. ऐसे में परियोजना को राज्य निधि से संचालित करने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में अरुण सिंहः BJP नेताओं से मंथन करने के बाद निकालेंगे गुटबाजी खत्म करने का 'अमृत'

गहलोत के इस निर्णय से राजीव गांधी लिफ्ट नहर फेज-3 परियोजना की क्रियान्विति समय पर हो सकेगी, इसके परिणामस्वरूप, जोधपुर और पाली में बड़ी जनसंख्या को दीर्घावधि में पेयजल की उपलब्धता और क्षेत्र में औद्योगिक आवश्यकताओं के लिए पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी.

वहीं, दूसरे आदेश में प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को दो-दो अतिरिक्त साड़ी मिलेंगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन पोशाकों की खरीद के लिए 9.92 करोड़ रुपए के अतिरिक्त प्रावधान का अनुमोदन कर दिया है. प्रस्ताव के अनुसार, राजस्थान के सभी 62,020 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कुल 2,48,080 साड़ियों के लिए प्रति इकाई 400 रुपए की दर से 9.92 करोड़ रुपए से अधिक व्यय होंगे. सभी पोशाकों पर पोषण अभियान का लोगो लगाना आवश्यक होगा.

जयपुर. राज्य सरकार ने जोधपुर शहर के साथ-साथ 5 अन्य कस्बों और 2 हजार से अधिक गांवों के लिए पेयजल व्यवस्था सहित क्षेत्र की औद्योगिक आवश्यकताओं के लिए प्रस्तावित राजीव गांधी लिफ्ट नहर फेज-3 परियोजना को राज्य निधि से संचालित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में 1,454 करोड़ रुपए लागत की इस परियोजना के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है.

स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, राजीव गांधी लिफ्ट नहर के तीसरे फेज की परियोजना जोधपुर शहर की वर्ष 2051 की आबादी और 5 अन्य कस्बों और 2104 गांवों सहित कुल 76.47 लाख जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार की गई है. साथ ही, इससे इस क्षेत्र में प्रस्तावित दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक गलियारा (डीएमआईसी), रोहट जिला पाली और रीको, जोधपुर में पानी की औद्योगिक आवश्यकताओं की पूर्ति किया जाना भी प्रस्तावित है.

उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी लिफ्ट नहर फेज-3 परियोजना के तहत इंदिरा गांधी मुख्य नहर से वर्तमान खुली नहर के समानान्तर 205 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन पर 4 पम्पिंग स्टेशन की मदद से पानी जोधपुर तक लाया जाएगा. इस परियोजना को पूर्व में जाइका के वित्त पोषण से किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन जाइका से ऋण प्राप्ति 14 माह से अधिक समय से लम्बित होने के कारण परियोजना की लागत बढ़ती जा रही है. जापानी अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी जाइका से ऋण अनुबंध करने में अभी भी न्यूनतम 2 वर्ष का समय लग सकता है, जिससे कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारंभ होने में 6-7 वर्ष लग जाएंगे. ऐसे में परियोजना को राज्य निधि से संचालित करने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में अरुण सिंहः BJP नेताओं से मंथन करने के बाद निकालेंगे गुटबाजी खत्म करने का 'अमृत'

गहलोत के इस निर्णय से राजीव गांधी लिफ्ट नहर फेज-3 परियोजना की क्रियान्विति समय पर हो सकेगी, इसके परिणामस्वरूप, जोधपुर और पाली में बड़ी जनसंख्या को दीर्घावधि में पेयजल की उपलब्धता और क्षेत्र में औद्योगिक आवश्यकताओं के लिए पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी.

वहीं, दूसरे आदेश में प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को दो-दो अतिरिक्त साड़ी मिलेंगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन पोशाकों की खरीद के लिए 9.92 करोड़ रुपए के अतिरिक्त प्रावधान का अनुमोदन कर दिया है. प्रस्ताव के अनुसार, राजस्थान के सभी 62,020 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कुल 2,48,080 साड़ियों के लिए प्रति इकाई 400 रुपए की दर से 9.92 करोड़ रुपए से अधिक व्यय होंगे. सभी पोशाकों पर पोषण अभियान का लोगो लगाना आवश्यक होगा.

Last Updated : Jun 24, 2021, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.