जयपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ऑक्सीजन एक्सप्रेस को शीघ्रतिशीघ्र पहुंचाने के लिए नियमित माॅनिटरिंग की जा रही है. उत्तर-पश्चिम रेलवे पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस औसत 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से गुजर रही है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे पर प्रथम ऑक्सीजन एक्सप्रेस 12 मई को हापा (गुजरात) से कनकपुरा (जयपुर) पहुंची है. जिसमें 02 टैंकरों में 36.44 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन लाई गई. द्वितीय ऑक्सीजन एक्सप्रेस 02 टैंकरों में 32.86 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन लेकर हापा से कनकपुरा के लिए गाड़ी रवाना हो चुकी है. रेलवे सम्पूर्ण देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए निरंतर और निर्बाध रूप से परिवहन करने के लिए कृत संकल्प है.
यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों में आरक्षण करवाने के समय में कटौती...
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रेल यात्रियों की संख्या में आई कमी और राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन के कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे के 38 यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों के समय में कमी कर 15 मई से एक ही पारी में खोले जाएंगे.
पढ़ें : राजस्थान में वैक्सीनेशन जारी रखने के लिए तत्काल 20 लाख डोज की जरूरत: स्वास्थ्य मंत्री
उत्तर-पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक और मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रेल यात्रियों की संख्या में आई कमी और राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन के कारण अजमेर, जयपुर और जोधपुर मण्डल के 38 यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों की कार्यावधि में कमी करते हुए दूसरी पारी का संचालन अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा है. 38 यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों की दूसरी पारी का संचालन बंद कर एक ही पारी में 14.00 बजे तक संचालित किये जाएंगे.
एक ही पारी में खोले जाने वाले यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों की सूची...
अजमेर मंडल पर :
ब्यावर, मारवाड़ जं., फालना, रानी, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, राणाप्रताप नगर, मावली, नसीराबाद, सोजत रोड, बिजय नगर
जयपुर मंडल पर :
जयपुर, किशनगढ, सीकर, फुलेरा, दुर्गापुरा
जोधपुर मंडल पर :
जोधपुर, रामदेवरा, फलोदी, राईकाबाग, महामंदिर, गोटन, कुचामन सिटी, सांभर, डेगाना, नावा सिटी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, रानीवाड़ा, मारवाड़, भीनमाल, भगत की कोठी, बासनी, लूनी, मेडता रोड, सुजानगढ, मेडता सिटी, डीडवाना व लाडनूं, छोटी खाटू.
जयपुर रेल मंडल पर टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत...
उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक मंजूषा जैन के निर्देशानुसार कोविड़ महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कर्मचारी और पेंशनर्स की सहायतार्थ जयपुर मंडल के सभी सब-डिविजनल हॉस्पिटल या हेल्थ यूनिट्स पर टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की गई है, ताकि कर्मचारियों या पेंशनर्स को चिकित्सालय ना आना पड़े. कोविड के संक्रमण से उन्हें दूर रखा जा सके.
इस सुविधा से कर्मचारी या पेंशनर्स निवास से ही अपनी सामान्य परेशानी और रोग के संबंध में रेलवे चिकित्सक से सलाह लेकर इलाज प्राप्त कर सकेंगे. जयपुर मंडल के सभी कर्मचारी व पेंशेनर अपनी स्वास्थ्य इकाई के डॉक्टर से टेली-मेडिसिन से सम्पर्क कर खुद व अपने परिवारजन को इस महामारी से बचा सकते हैं.