जयपुर. कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानें बंद हैं. जिसका फायदा उठाते हुए राजधानी में इन दिनों शराब माफियाओं ने हथकढ़ शराब का कारोबार शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों के अंतराल में ही पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में हथकढ़ शराब जब्त की गई है. साथ ही 2 दर्जन से ज्यादा शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है.
राजधानी में बढ़ते हथकढ़ शराब के गोरखधंधे को देखते हुए कमिश्नरेट की स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को शराब माफियाओं पर नकेल कसने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसे लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें बंद हैं. जिसके कारण हथकढ़ शराब का प्रचलन बढ़ गया है. शहर के बाहरी क्षेत्र शिवदासपुरा, हरमाड़ा, सांगानेर सदर, बस्सी, कानोता, मुहाना आदि में भारी मात्रा में हथकढ़ शराब बनाई जा रही है.
पढ़ें: स्पेशल: पर्यटन उद्योग पर Corona की मार, अब देसी पावणों पर फोकस करेगी सरकार
जिसकी सूचना मिलने पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा पिछले 24 घंटे में एक्साइज एक्ट के तहत 25 कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. साथ ही 2 दर्जन से अधिक शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. हथकढ़ शराब जहरीली भी हो सकती है और इसके साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी काफी हानिकारक है. जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नरेट से चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
उधर, दूदू में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक क्रेटा गाड़ी और करीब 90 हजार रुपये भी जब्त किए हैं. सीआई सुरेश यादव ने बताया कि दूदू थाना क्षेत्र में बिना मास्क लगाए और बिना किसी कारण के लापरवाही से कोरोना गाइडलाइन का उलंघन करने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अजमेर जिले के रामनेर गांव के निवासी हैं.
पढ़ें: कोरोना की जंग में प्रदेश यूथ कांग्रेस और NSUI बांटेंगे 5-5 लाख मास्क
शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वो किसी अवैध काम के लिए ही दूदू आए थे. पुलिस ने डीजज एक्ट 1995 और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ में जुट गई है.